जोधपुर
श्री सत्यनारायण पालीवाल का प्रथम श्रेणी शिक्षक में चयन
Sanjay Paliwalजालौर। जोधपुर जिले के जालौर गांव के श्री सत्यनारायण पुत्र श्री मनोहरलाल जी धामट, गाँव-जालोड़ा का हिंदी विषय से प्रथम श्रेणी शिक्षक में चयन होने पर सर्वश्री अभिषेक पालीवाल (मोखेरी), सुरेश पालीवाल, ताराचंद पालीवाल(चेराई), हरीश पालीवाल (गागाडी), चंपालाल पालीवाल (गागाडी), देवीलाल पालीवाल (काकेलाव) सचिन नवयुग मंडल जोधपुर,जोधपुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष नथमल पालीवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा देहात अध्यक्ष घनश्याम ओझा, पालीवाल नवयुक मंडल संरक्षक ललीत पालीवाल, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल युवा मुकेश पालीवाल, ललित पालीवाल (बारनाऊ) सहित समस्त परिवार व मित्रगणों द्वारा हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं दीै। चैराई, जोधपुर संवाददाता श्री संजय पालीवाल ने पालीवाल वाणी समूह की ओर से श्री सत्यनारायण पालीवाल को बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल चैराई
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...