जयपुर

IIT बाबा अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए : जयुपर में गांजे के साथ गिरफ्तार

paliwalwani
IIT बाबा अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए : जयुपर में गांजे के साथ गिरफ्तार
IIT बाबा अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए : जयुपर में गांजे के साथ गिरफ्तार

जयुपर. प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुए IIT बाबा अभय सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों नोएडा के एक चैनल में बाबा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. जयुपर में बाबा को पुलिस ने हिरासत में लिया और अब जमानत पर छोड़ दिया है.

जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क स्थित क्लासिक होटल में पहुंची शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बाबा के पास से गांजा बरामद होने पर उन्हें हिरासत में लिया था. बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

 IIT बाबा अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए. महाकुंभ में बाबा अपने बयानों और क्रियाकलापों की वजह से लगातार चर्चा में बने रहे. महाकुंभ में कुछ दिन बाबा गायब रहे और उन्हें कुंभ में लाने वाले अखाड़े ने उन्हें नशेड़ी बताया. हाल ही में मैच को लेकर की गई बाबा की भविष्यवाणी भी गलत साबित हुई. बाबा अभय सिंह अपने कई नाम बताते हैं तो कई बार खुद ही भगवान बोलने लगते हैं. अभय सिंह को कई बार नशा करते भी देखा गया है. कई लोगों का कहना है कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.

बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के मूल निवासी हैं. उनके पिता वकील हैं और झज्जर न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं. उनके पिता करण ग्रेवाल की मानें तो अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे. अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली और मुंबई आईआईटी से कोर्स किया. अभय सिंह ग्रेवाल ने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया. इसके बाद दिल्ली और कनाडा में भी कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की. जब वो कनाडा छोड़कर वापस भारत लौटे तो अध्यात्म की ओर मुड़ गए और कई धार्मिक स्थलों में गए.

मीडिया से बातचीत में उनके पिता करण ग्रेवाल ने कहा था कि वो और उनका पूरा परिवार चाहता है कि अभय सिंह वापस घर आ जाए. उनका ये भी मानना है कि बाबा बनने के बाद अभय सिंह का परिवार में लौटना अब संभव नहीं होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News