निवेश

जबरदस्त शेयर : अगर अपने भी 2 साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता आज आप भी करोड़पति होते!, निवेशकों को 1 साल में 1 हज़ार के दिए 5 लाख

Paliwalwani
जबरदस्त शेयर : अगर अपने भी 2 साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता आज आप भी करोड़पति होते!, निवेशकों को 1 साल में 1 हज़ार के दिए 5 लाख
जबरदस्त शेयर : अगर अपने भी 2 साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता आज आप भी करोड़पति होते!, निवेशकों को 1 साल में 1 हज़ार के दिए 5 लाख

स्टॉक मार्किट अब तक के अपने हाई को छू रहा था, मगर पिछले कुछ दिनों से स्टॉक मार्किट में करेक्शन या गिरावट देखि गई हे. आज से एक साल पहले महामारी के चलते कही शेयर अपने बॉटम को छू रहे थे जिसने भी मार्च अप्रैल 2020 के आसपास निवेश किया था उनको आज भारी रिटर्न मिल रहा हे और कही लोग मालामाल बन गए हे। कही छोटे शेयर जो शेयर मार्किट मे पेनी शेयर से जाने जाते हे वह बोहत तेजी से बढे हे. आइये जानते हे एक ऐसे ही शेयर के बारे मे जिसने लोगो को मालामाल कर दिया।

पिछले एक साल में फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का स्टॉक लगभग 12015 % बढ़ा है। जून 2020 मे यह शेयर की कीमत सिर्फ 0.38 रुपये थी जब की 10 दिसंबर 2020 को 1.56 रुपये पर बंद हुआ, जबकि आज ये स्टॉक बीएसई पर 187.50 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यानी आप सोच सकते हे की इसमें लोगो को कितना भारी मुनाफा मिला हे.

एक साल पहले फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों में अगर आप 1000 भी निवेश करते तो आज उसकी कीमत 5 लाख के करीब होती। उसी तरीके से अगर कोई इस शेयर मे निवेश की गई 50 हजार रुपये की रकम आज 1 करोड से अधिक हो जाती। ये एक माइक्रोकैप स्टॉक है, आज बीएसई पर 5 % के ऊपरी सर्किट को छूते हुए 187.50 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह 180 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 5 % चढ़ कर 189 रु पर पहुंच चुका है।

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स की मार्केट कैपिटल तक़रीबन 136.08 करोड़ रु है। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन और 20 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर है। कुछ दिन पहले ही शेयर की कीमते 200 रुपये से अधिक थी. इस शेयर ने 2021 में अब तक 9,592 फीसदी तक की बढ़ोतरी हासिल की है। वैसे इस शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 216.30 रु और निचला स्तर 1.56 रु रहा है। जबकि पिछले 18 महीने मे शेयर ने १ लाख के २ करोड बना दिए हे.

आइये जानते हे कम्पनी के बारे मे: यह एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में काम करती है। कंपनी वेयरहाउसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रेट फ़ॉरवर्डिंग, कस्टम ब्रोकिंग, कार्गो, कंसॉलिडेशन, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन और कंट्री ट्रेड सर्विसेज प्रोवाइड करती है। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स दुनिया भर में ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। मार्च 2021 को समाप्त फाइनेंसियल ईयर में वार्षिक आधार पर इसका नेट प्रॉफिट 5,040% बढ़कर 2.47 करोड़ रुपये हो गया था. 30 साल से मार्केट मे कार्यरत हे साथ ही 2000 क्लाइंट हे और 84 देशो मे अपनी सेवा देती हे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News