निवेश

Top Trending Shares : इन शेयरों ने मचाया तहलका, 5 दिन में दिया 91 फीसदी तक रिटर्न, ये हैं नाम

Paliwalwani
Top Trending Shares : इन शेयरों ने मचाया तहलका, 5 दिन में दिया 91 फीसदी तक रिटर्न, ये हैं नाम
Top Trending Shares : इन शेयरों ने मचाया तहलका, 5 दिन में दिया 91 फीसदी तक रिटर्न, ये हैं नाम

शेयर बाजार ने नए साल में बहोत अच्छी शुरुआत करी है, बाजार में 2.5% से ज्यादा का उछाल देखनेको मिला है| आईटी और फार्मा सेक्टर को छोड़ दे तो बाकि के सभी सेक्टर में उछाल देखनेको मिला है| पिछले तिन हफ्तों से बाजार में उप ट्रेंड दिखा रहा है, इसका मतलब यह होता है की आने वाले समय में बाजार और आगे जा सकता है| इस तेजी में ऐसे 5 शेयर्स है जिन्होंने करीब 90% रिटर्न केवल 5 दिनों में दे दिया है| आईये जानते है इन शेयर्स के बारेमे|

सचेत मेटल्स:

इस कंपनी के शेयर्स ने 5 दिनों में अपने शेयर्स का दाम लगभग डबल कर दिया है| 5 दिन पहले एक शेयर की कीमत 19.55 रुपये थी जो आज 37.30 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है| शुक्रवार को यह शेयर 10% की तेजी के साथ बंध हुआ है| आगे भी इसमें तेजो देखनेको मिल सकती है| इस शेयर ने 5 दिनों में 90.79% का रिटर्न दिया है|

एके स्पिनटेक्स:

इस कंपनी के शेयर्स ने 85% का रिटर्न दिया है| हफ्ते की शुरुआत में यह शेयर 28 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था और शुक्रवार के दिन 52.35 रुपये पर यह शेयर बंध हुआ था| जिसने भी इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश किये होंगे उसके 5 दिन में 1.85 लाख रुपये बन गए होंगे|

KIFS फाइनेंसियल:

KIFS के शेयर ने करीब 80% रिटर्न 5 दिनों में दिया है| पिछले हफ्ते की शुरुआत में यह शेयर 43 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था और शुक्रवार के दिन तेजी के साथ 78 रुपये के आसपास बंध हुआ था| शुक्रवार के दिन इसमें 10% की तेजी देखनेको मिली थी| आगे भी तेजी जारी रह सकती है|

नरेंद्र प्रोपर्टीज:

केवल एक हफ्ते यानी की 5 दिन में यह शेयर 20 रुपये से 35 रुपये पहुच गया है| इस कंपनी के शेयर्स ने अपने निवेशको को 5 दिन में करीब 77% का रिटर्न दिया है| शुक्रवार के दिन भी इस कंपनी के शेयर ने 5% की बहोतरी दर्ज करवाई थी| विशेषज्ञ की सलाह लेकर आप इसमें निवेश कर सकते है|

ट्रानवे टेक्नोलॉजी:

यह पेनी शेयर 6 रुपये से 11 रुपये केवल 5 दिन में पहुच गया है| कंपनी के शेयर ने 5 दिनों में 72% का रिटर्न दिया है| शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयर्स ने 16% की तेजी दिखाई थी| इस कंपनी के शेयर में जिसने 1 लाख रुपये निवेश करे होते उनको 1 हफ्ते में 1.72 लाख रुपये मिल रहे होते| आगे भी इसमें तेजी देखनेको मिल सकती है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News