इंदौर

तुम्हारी बेटी स्ट्रांग थी, लेकिन जिंदगी से हार गई, डियर पापा

Paliwalwani
तुम्हारी बेटी स्ट्रांग थी, लेकिन जिंदगी से हार गई, डियर पापा
तुम्हारी बेटी स्ट्रांग थी, लेकिन जिंदगी से हार गई, डियर पापा

इंदौर :

इंदौर (Indore)। देर रात को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आज उसका पेपर था। इस समय उसे क्लास रूम में होना चाहिए था, लेकिन उसके शव का जिला अस्पताल पोस्टमार्टम (District Hospital Post Mortem) हो रहा है।

उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जो बड़ा भावुक है। भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि मनावर जिले के सिंघाना की रहेन वाली 21 वर्षीय हर्षिता पिता विनोद शिंदे इंदौर के संत नगर में रहकर एक्रोपोलिस कॉलेज से बीएससी माइक्रो बायोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी।

बताया जा रहा है कि हर्षिता ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की और हाथ काट लिया था, लेकिन उस समय उसकी जान बच गई थी। हर्षिता की कुछ दिनों से परीक्षा चल रही है, उसने घरवालों को बताया था कि उसका एक पेपर भी बिगड़ गया, जिसके चलते वह परेशान है। रात को हर्षिता ने एकाएक फांसी लगा ली। जांच अधिकारी गोकुल मालवीय ने बताया कि सुसाइड नोट में हर्षिता ने लिखा है कि डियर पापा मैं आपकी स्ट्रांग बेटी हूं, लेकिन जिंदगी से हार गई। सुसाइड नोट को फिलहाल पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी। जिला अस्पताल में हर्षिता के शव का पोस्टमार्टम उसके परिजनो की मौजूदगी में पुलिस करा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News