इंदौर

श्री संगमेश्वर महादेव जी के रुद्राभिषेक में यजमान रहे, सुप्रसिद्व उद्योगपति श्री चंद्रशेखर पुरोहित

sunil paliwal-Anil Bagora
श्री संगमेश्वर महादेव जी के रुद्राभिषेक में यजमान रहे, सुप्रसिद्व उद्योगपति श्री चंद्रशेखर पुरोहित
श्री संगमेश्वर महादेव जी के रुद्राभिषेक में यजमान रहे, सुप्रसिद्व उद्योगपति श्री चंद्रशेखर पुरोहित

इंदौर. 

श्रद्धालुओं के साथ मुख्य यजमान के रूप में पधारे सपत्नीक के साथ मुबंई पालीवाल समाज के सुप्रसिद्व उद्योगपति श्री चंद्रशेखर पिता जमनालाल जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) ने पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला परिसर में श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के महोत्सव में अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई और श्री संगमेश्वर महादेव प्रभु को जल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, भांग, धतूरा, फूल, फल व इत्र से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. 

पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव, हर-हर गंगे, बम-बम भोले नाम का जाप किया. श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर के आर्चाय विजय पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर में वैसे तो श्रावण का हर दिन भगवान शिव की आराधना के लिए महत्वपूर्ण है, मगर सोमवार विशेष दिन होता हैं. भगवान शिव मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते है. शिव की पूजा अर्चना करने से उनके भक्त को कभी अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता है, क्योकि भगवान शिव स्वयं महाकाल हैं.

वहीं संगमेश्वर महादेव मंदिर के परम भक्त एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश भोलीराम जी दवे ने बताया कि श्रावण के प्रत्येक दिन मंदिर में सुबह बेलपत्र से भगवान शिव की पूजा अर्चना की जा रही हैं. वहीं प्रति सोमवार को विशेष रूप से श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पूजा, अर्चना के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा हैं. इस धार्मिक कार्यक्रम में समाज के कई सदस्यों ने सक्रिय रूप से अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर, धर्म का प्रचार कर रहे हैं. 

इस अवसर पर सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा (वकील साहब), भंडार मंत्री राजु पुरोहित, पूर्व भवनमंत्री गोपीलाल व्यास, समाजसेवी शंभुलाल पुरोहित, पूर्व कार्यकारणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, ओमप्रकाश दवे, युवा नेता राजु जोशी, अशोक सिलोरा, पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, पुष्पेंद्र पालीवाल, कैलाश दवे, महेश जोशी सहित अनेक समाजबंधु शामिल हुए.

sunil paliwal-Anil Bagora

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News