इंदौर
कलेक्टर, आबकारी आयुक्त, वाणिज्यिक कर आयुक्त और पुलिस अफसरों के ट्रांसफर अगले सप्ताह के प्रारम्भ में संभव
पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क
● कई प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की कुंडली पहुँची CM साहब और CS साहब के पास
इंदौर. (● राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242...✍️) मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पंचमढ़ी प्रवास पर प्रशासनिक अफसरों की तबादला सूची पर मंथन किया है. हमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में पांच संभागीय कमिश्नर के साथ वाणिज्य कर आयुक्त और आबकारी आयुक्त के नाम भी शामिल हैं. आबकारी आयुक्त के द्वारा अलिराजपुर DEO के द्वारा तस्करी की शराब छोड़ें जाने, भोपाल से भेजी साँची शराब कांड, धार, खरगौन डिस्टलरी से शराब तस्करी, राजस्व (घिसारा सहित) वसूली के मामले सहित कई मामलों में कार्यवाही दबाई जाने से सरकार को हुए राजस्व हानि के साथ सरकार की बदनामी की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुँची है. इन अफसरों के अतिरिक्त निगम-मंडलों में पदस्थ सात एमडी के साथ लगभग 12 से 15 जिला कलेक्टर भी इधर से उधर किए जा रहे है. इसी तरह IPS अफसरों के भी ट्रांसफर किए जा रहे हैं. जिसमें एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी भी शामिल हैं. संभवतया अलगे सप्ताह एक के बाद एक ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाएगी. ट्रांसफर लिस्ट में कुछ अफसरों को मंत्रालय और मुख्यालय में अटेच किया जाएगा. कई अधिकारियों की लगातार शिकायत और उनके कारनामों की सूचनाएँ भी CM तक पहुँची है. CS कार्यालय से कुछ अफसरों के विरुद्ध जाँच व कार्यवाही के निर्देश भी दिए है वो अधिकारी भी ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है. इसके बाद इंदौर के कुछ थाना प्रभारी को लम्बी दूरी तय करना पड़ेगी...पढ़ें विस्तृत खबर धर्मयुद्ध और सनसनी पर...
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️