इंदौर

पूर्व सांसद महेश गिरी का निजी विचार है और भाजपा का इस बयान से कोई सरोकार नहीं है : श्री दीपक जैन टीनू

Paliwalwani
पूर्व सांसद महेश गिरी का निजी विचार है और भाजपा का इस बयान से कोई सरोकार नहीं है : श्री दीपक जैन टीनू
पूर्व सांसद महेश गिरी का निजी विचार है और भाजपा का इस बयान से कोई सरोकार नहीं है : श्री दीपक जैन टीनू

जैन समाज त्याग, सहिष्णुता और उदारता का प्रतीक है हम इसी विचारधारा और परंपरा का पालन करते हैं

इंदौर : पूर्व सांसद महेश गिरी के जैन समाज के संतों के प्रति दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू ने कहा कि जैन समाज प्रारंभ से ही अपनी आस्थाओं का पालन संपूर्ण सृष्टि के अधिकतम हित के साथ करता है। महावीर स्वामी का दर्शन सृष्टि के सूक्ष्म से सूक्ष्म जीव को भी अपने ही समान महत्वपूर्ण मानता है। ऐसे में पूरे हिंदू समाज के विरुद्ध कुछ सोचना भी यह जैन समाज के मूल स्वभाव से विपरीत बात लगती है।

 श्री महेश गिरी जी का यह बयान उनकी व्यक्तिगत सोच का परिणाम है जैन समाज और भारतीय जनता पार्टी उनके इस बयान से कोई साम्य नहीं रखती। विशेष कर भारतीय जनता पार्टी को संपूर्ण भारत में जैन समाज का अब तक पूरा निष्ठापूर्ण समर्थन प्राप्त होता रहा है ऐसे में इस तरह की समाज विभेदक विचारधारा को कोई स्थान देना ना तो जैन समाज पसंद करेगा ना ही भारतीय जनता पार्टी।

 प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने कहा कि हम संपूर्ण भारतीय समाज को अपना अभिन्न अंग मानते हैं। हम अपने पृथक अस्तित्व में नहीं बल्कि सर्व समावेशी नीतियों में विश्वास रखते हैं। भाजपा और जैन समाज का यह दृढ़ मत है कि संत किसी भी मत पंथ या समाज से जुड़े हों उनके प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किसी भी व्यक्ति के द्वारा किया जाना असहनीय  है।

महेश गिरी जी को अपने बयान पर क्षमा याचना करना चाहिए क्योंकि संत समाज चाहे सनातन परंपरा का हो, जैन परंपरा का, बौद्ध परंपरा का या सिख परंपरा का सभी संत हमारे लिए समान वरेण्य और श्रद्धा के केंद्र हैं। हम सभी संत समाज के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए उस बयान से स्वयं को पृथक करते हैं और निंदा करते हैं। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे और इस अशोभनीय आचरण और अस्वीकार्य बयान के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करनी चाहिए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News