इंदौर
तिरछी वाणी....क्यों याद आ रहे है...कमांडर साहब
Sunil paliwalपालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के दबंग शेर ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र जी दवे (कमांडर) साहब की समाजबंधुओं को आज काफी याद आ रही है...याद क्यों आ रही है...यह बताना जरूरी नहीं है, सच सब जानते है...तीन दिन पूर्व समाज में सेवा वाहन की सख्त जरूरत पड़ गई, चारों तरफ खुब फोन लगाकर सेवा वाहन की सुविधा के लिए पसीना बहाया...नतीजा शुन्य निकला...इंदौर शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से सेवा वाहन संचालित होने के बाद भी उस दिन एक भी सेवा वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया...परिजनों को अंतिम यात्रा...कैसे निकलना पड़ी वो सभी समाजबंधु जानते है...वही धीरे...धीरे...कानों में गूँज सुनाई देने लगी...लोग कहने लगे...कमांडर साहब ने समाज को एक सेवा वाहन समर्पित करना चाहा...लेकिन उस समय जिम्मेदारों ने सेवा वाहन लेने से साफ इंकार कर दिया...कमांडर साहब जब तक जिंदा रहे उन्होंने सेवा वाहन को निःशुल्क खुब दौड़ाया ओर गमी के समय समाजबंधुओं के लिए भी खुब काम आया...अचानक कमांडर साहब के इस दुनिया से विदा होते ही...समाज को समर्पित सेवा वाहन भी बुढ़ा होता गया...धीरे...धीरे...हम सब से कोसों दुर हो गया...सेवा वाहन आज किस हालत में...वो भी किसी से छिपा नहीं है...ना तो जिम्मेदारों ने सेवा वाहन की चिंता दर्शाई ओर ना ही परिजनों ने कमांडर साहब की याद में सेवा वाहन को दौड़ाया...जब समाज के एक सज्जन को सेवा वाहन की जरूरत पड़ी तो एक फिर सेवा वाहन को लेकर कमांडर साहब की कमी महशूस नजर आई...ऐसा देखा भी जाए तो कमांडर साहब के सारे सपने आज औंधे मुंह गिर गये...अब दुसरों के द्वारा संचालित सेवा वाहन हम सबको मुंह चिढ़ा रहे है। कहते है कि कमांडर आज हमारे बीच नहीं र्है...वैसे ही सेवा वाहन की सेवाएं भी हमारे बीच में नहीं रही...फिर ना कहेना कि तिरछी वाणी ने हमें कुछ नहीं बताया...एक बार फिर मिलेगे...नई शुरूआत...एक नई खोज के साथ...
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...