इंदौर
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज में गणेशोत्सव की मचेगी धूम
Anil Bagora, Mahesh Joshi ... ✍️
इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में पालीवाल समाज भवन, श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर पर गणेशोत्सव की परम्परानुसार इस वर्ष भी समाज के संगठन मिल कर गणेशोत्सव में श्री गणेश स्थापना एवं चल समारोह का आयोजन 13 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे निकलेगा जो विभिन्न मार्गों से भ्रमण करता हुआ पालीवाल समाज भवन पहुंचेगा। 18 सितंबर को श्री सुंदरकांड पाठ रात्रि 9 बजे से महाआरती एवं छप्पन भोग 20 सितंबर को शाम 7 बजे से एवं गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन के साथ प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से आरती आरंभ होगी। आयोजन के संरक्षक श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के माध्यम से सहयोगी कार्यक्रम का संचालन करेंगे। गत वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी पालीवाल समाज में गणेशोत्सव का आयोजन हर्ष उल्लास के मनाया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक एवं उत्सव का माहौल बनाए रखना हैं। जिसमें आपकी मौजूदगी सादर प्रार्थनीय हैं। आपको सहर्ष आमंत्रित करते है गणेशोत्सव 2018 के विभिन्न प्रतियोगिताओं ओर कार्यक्रमो में अपनी भागीदारी निभाएं। दिनांक 16 सितंबर 18 को आनंद मेला, चाट चौपाटी हेतु स्टॉल उपलब्ध एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने और स्टॉल हेतु श्रीमति गीता पुरोहित, श्रीमति लीना पालीवाल से संपर्क करे।
:- आज का कार्यक्रम : 13 सितबंर 2018 :-
▪ चल समारोह एवं श्री गणेश स्थापना समय : दोपहर 12 बजे से
दिनांक 16 सितबंर 2018
▪ आनंद मेला, चाट चौपाटी एवं क्विज़ कॉम्पिटिशन
(1 minute Puzzle Games) समयः दोपहर 4 से 7
▪ आनंद मेला फीस :- 100 रूपए
दिनांक 17 सितबंर 2018
▪ फेंसीड्रेस प्रतियोगिता :-15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए
समय :- दोपहर 4 से 7 फीस :- फ्री
दिनांक 18 सितबंर 2018
▪ सामूहिक राजस्थानी नृत्य
समय दोपहर 4 से 7
▪ श्री सुंदरकांड पाठ :- श्री पालीवाल रामायण मंडल द्वारा रात्रि 9 बजे से प्रस्तृति
दिनांक 19 सितबंर 2018
▪ फ़ायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता
समय :- दोपहर 4 से 7
फीस :- फ्री 20 सितबंर 2018
▪ भजन संध्या-समय :- दोपहर 4 से 7, महाआरती एवं छप्पन भोग
समय शाम 7 बजे से
:- प्रतिदिन आरती :- रात्रि 8 बजे
▪ नोट :- सभी प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमो स्थान श्री चारभुजानाथ जी मंदिर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला 44 श्रेणी, 42, जूना तुकोगंज, इंदौर पर विभिन्न कार्यक्रम होगें।
आपसे निवेदन है कि गणेशोत्सव 2018 मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो क्रथार्थ करें.
दिनांक 16 सितंबर 18 को आनंद मेला, चाट चौपाटी हेतु स्टॉल उपलब्ध एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने और स्टॉल हेतु संपर्क करे।
▪ श्रीमति गीता पुरोहित :- 7869644484
▪ श्रीमति लीना पालीवाल :- 9754141864
▪ संरक्षक :- श्री पालीवाल ब्राहम्ण समाज 44 श्रेणी, इंदौर, मध्यप्रदेश
॥ ▪ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ॥
॥ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ▪ ॥
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Anil Bagora, Mahesh Joshi ... ✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*