इंदौर

श्री चारभुजा की भव्य प्रसादी में इंदौर से पहुंचे सैकड़ो श्रद्वालुजन

Sunil Paliwal-Anil bagora...✍
श्री चारभुजा की भव्य प्रसादी में इंदौर से पहुंचे सैकड़ो श्रद्वालुजन
श्री चारभुजा की भव्य प्रसादी में इंदौर से पहुंचे सैकड़ो श्रद्वालुजन

● व्यास परिवार ने जताया आभार-अतिथियों ने की खुब प्रशंसा

इंदौर। आराध्य प्रभु गडबोरनाथ चारभुजा देवस्थान पर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के ब्रह्मलीन श्री शंकरलाल जी व्यास (मांड का खेड़ा) के सुपुत्र ओम व्यास (पत्रकार), मनीष व्यास, गोकुल व्यास, सुरेश व्यास, मुकेश व्यास एवं मितेश जोशी ने संयुक्त रूप से श्री चारभुजानाथ जी की भव्य प्रसादी के आयोजन में इंदौर, आमेट, कांकरोली, चारभुजा, मांड का खेड़ा सहित कई गांव से भी सैकड़ो समाजजनों ने आदर पूर्वक भव्य प्रसादी का लुप्त उठाया। ऐसे बहुत कम अवसर आते है, जब इंदौर से पहुंच कर श्री चारभुजा राजस्थान में भव्य प्रसादी का आयोजन करें। प्रभु श्री चारभुजा जी सदैव व्यास परिवार में खुशीयां की सौगात एक साथ भर देता है। एक बार फिर इसी खुशियों को आप सबके समाने इजहार करने के उदेश्य से भव्य प्रसादी कर प्रभु चारभुजानाथ का आभार प्रकट करते हुए आयोजन में पधारे सभी अतिथियों का व्यास परिवार की ओर से आभार...धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर में सर्वश्री प्रभु की प्रसादी में विशेष योगदान रेवाशंकर जोशी, प्रवीण जोशी, मदन जोशी (चारभुजा नाथ) एवं श्री शिवलाल जी पालीवाल के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन विशेष रूप से रहा। अतिथियों ने व्यास परिवार के द्वारा की गई सारी व्यवस्था की खुब प्रशंसा की।

इस मौके पर सर्वश्री भूरालाल व्यास (पूर्व समाज अध्यक्ष इंदौर), मोहनलाल बागोरा (अभिभाषक), गोपीलाल राजगुरु, महेश जोशी, किशन पंडिया, तुलसीराम भट्ट, शंकरलाल राजगुरु, नारायण राजगुरु, हरिशंकर बागोरा, लेहरीलाल बाग़ोरा, राजेश बागोरा, संतोष राजगुरु, अशोक राजगुरु, कान्हा राजगुरु, मितेश जोशी, नारायण दवे, मंडलोई जी, मुकेश बागोरा, संतोष बागोरा, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य मदन बागोरा (भंडार मंत्री), पुरुषोत्तम बागोरा (बालक)-उत्सव मंत्री, रेवाशंकर पुरोहित (कोष मंत्री), शिवलाल पालीवाल, अंबालाल जोशी, जितेंद्र जोशी, शिवलाल पुरोहित, जमनालाल जी व्यास एवं सर्वश्री देवीलाल दवे, लहरीलाल दवे, भगवतीलाल पुरोहित, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के संयोजक संतोष जोशी (संटू), राजेश पालीवाल (पालीवाल वाणी), शिव जोशी, दिलीप जोशी, बबलू जोशी, आशीष जोशी, श्री राजेश जोशी (आरके), कैलाश उपाध्याय, योगेश दवे, तरुण पुरोहित, गणेश बागोरा, योगेश बागोरा, चेतन जोशी, प्रमोद दवे, गोपीलाल पुरोहित, मगनीराम त्रिवेदी, लेहरीलाल बागोरा, पारस व्यास, योगेश व्यास, विष्णु व्यास, शैलेंद्र दवे, सोनू जोशी, देवेंद्र पालीवाल, कमलेश दवे, प्रवीण पुरोहित, हिमांशु पालीवाल, चिराग़ बागोरा, भरत जोशी, पंकज जोशी, लव व्यास, कुश व्यास, रमेश बागोरा, राहुल त्रिवेदी, पीयूष जोशी, कोमल जोशी, प्रमोद पालीवाल, चारभुजा के वरिष्ठ समाजजन सर्वश्री मांगीलाल पण्डा, पुरुषोत्तम जी, मदन जी, उत्तम जी, तिल्केश जी (प्रशासनिक अधिकारी), रेवाशंकर जी, प्रवीण जी का प्रसादी में विशेष योगदान रहा। कांकरोली से सर्वश्री अशोक पालीवाल, दुर्गाशंकर व्यास, मुन्नालाल बागोरा, बंसावलीयो का गुड़ा से सर्वश्री किशनलाल बागोरा, मेरडा से सर्वश्री मांगीलाल बाग़ोरा, विष्णु बागोरा, भेरूलाल बागोरा, आमेट से सर्वश्री शंकरलाल बागोरा, जमनालाल बागोरा, शांतिलाल बागोरा, राजेश बागोरा (पार्षद), यशवंत बागोरा, ललित पालीवाल, पुरुषोत्तम बागोरा, हरिशंकर भट्ट, भेरूलाल भट्ट सहित सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ समाजसेवी, युवाजन आयोजन में मौजूद थे। सर्वश्री ओम व्यास (पत्रकार), मनीष व्यास, गोकुल व्यास, सुरेश व्यास, मुकेश व्यास एवं मितेश जोशी ने आभार माना। उपरोंक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।

paliwalwani

paliwalwani

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News