इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल जोशी का निधन : अंतिम यात्रा कल
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल पिता रामलाल जी जोशी (ग्राम. मुंडकोशिया) का आज दिनांक 16 जनवरी 2020 शनिवार को दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 रविवार को प्रात 10 : 00 बजे, निज निवास कमला नेहरू नगर इंदौर, मध्यप्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री भंवरलाल जोशी के अनुज, मांगीलाल जोशी के बड़े भाई साहब, भवानीशंकर जोशी, वरदीशंकर जोशी, शांतिलाल जोशी के काकाजी एवं नारायण जोशी, श्रवण जोशी के बड़े पापाजी तथा राजेश जोशी (राजू), देवेन्द्र जोशी (पप्पू) के पूजनीय पिताजी और हर्ष, गोपाल के दादाजी थे। उक्त जानकारी पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री नारायण व्यास (ग्राम. खॉखला) एवं श्री वैभव व्यास-इंदौर, श्री सुरेश पालीवाल-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406