इंदौर
एसबीआई अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल संघ निर्वाचन : प्रतीक लगातार चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित
paliwalwani.comभोपाल. सर्कल के यशस्वी महासचिव कामरेड अरूण भगोलीवाल के नेतृत्व में भोपाल सर्कल के 10000 कर्मचारी के विश्वास ओर संघ के प्रतिबद्धता के प्रतीक लगातार चौथी बार 173 संघ पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. इस अभुतपुर्व सफलतम विजय श्री के जश्न को सर्कल के सभी अंचल मुख्यालय, क्षैत्रिय कार्यलय पर बहुत ही जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया गया. इंदौर अंचल में अंचल उपमहासचिव कामरेड कमल जोशी एवं उपाध्यक्ष कामरेड श्री निवास मोड़ साहब, सहायक महासचिव कामरेड पंकज पोरवाल की जांबाज लीडरशिप में इंदौर अंचल मुख्यालय वाय एन रोड़ पर सर्कल से पधारे वरिष्ठ सर्कल उपाध्यक्ष कामरेड प्रदीप बिलाला के साथ सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी गण का स्थानीय इंदौर के लगभग 250 से अधिक कर्मचारी साथियों ने एक विशाल चल समारोह के साथ गगन भेदी नारों आतिशबाजी, ढोल ताशे बजा कर संघ के प्रति अपनी आस्था और विश्वास, कर्तव्य निष्ठा देर शाम तक प्रदर्शन किया. महासचिव कामरेड अरूण भगोलीवाल ने उपमहासचिव कामरेड कमल जोशी की अनुशंसा पर विशेष रूप से अंचल में पहली बार महिला शक्ति को प्रतिनिधित्व दिये जाने पर स्थानीय महिला शक्ति साथियों ने अपनी अपार उपस्थिति के साथ कामरेड कॉ.नलिन शर्मा. श्रीमती सोनल अग्रवाल संगठन सचिव के साथ महिला नेतृत्व का व पहली बार संगठन सचिव बने कॉ.पंकज वर्मा,कॉ.सुनील सेन,कॉ.भूपेन्द्र सिंह ठाकुर (उज्जैन) का जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर सर्कल उपाध्यक्ष एवं उपमहासचिव ने सभी साथियों को संघ की महता, उपलब्धि ओर स्टाफ फेडरेशन में भोपाल सर्कल के नेतृत्व की महत्वता के बारे में जानकारी दी गई. सभा में उपस्थित साथियों का स्वागत क्षैत्रिय सचिव कॉ.तन्मय तिवारी व कॉ.राजेश गिरी, संगठन सचिव कॉ.बाल कृष्ण रायकवार, कॉ.रामेश्वर विश्वकर्मा, तथा कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय सचिव कॉ.देवेंद्र श्रीवास्तव व आभार अंचल कोषाध्यक्ष महेश जोशी ने किया.
कॉ.नलिन शर्मा, कॉ.अरूण भगोलीवाल, कॉ.प्रदीप बिलाला, कॉ.प्रवीण मेघानी, कॉ.श्रीनिवास मोड़, कॉ.कमल जोशी, इंदौर अंचल उपमहासचिव कामरेड कमल जोशी एवं उपाध्यक्ष श्री निवास मोड़ व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आंचलिक कार्यालय में उपमहाप्रबंधक श्री सुमित राय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी गई. इसी प्रकार क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ओर शहर की शाखाओं में सभी पदाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया गया. उपस्थित साथियों द्वारा संघ निर्वाचन की इस अभुतपूर्व जीत पर खुशी बहुत ही उल्लास पुर्वक सेलिब्रेट की गई.
एसबीआई अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्किल जिंदाबाद जिंदाबाद के जयघोष कई घंटो तक गूंजता रहा. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के समाजसेवी डॉ. जगदीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.