इंदौर
'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी, बॉयफ्रेंड ने उन्हें प्रताड़ित किया : सुसाइड नोट मिला
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : छोटे पर्दे के फेमस शो 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की टीवी इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर सामने आ रही है. इस खबर ने सबको चौंका दिया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ससुराल सिमर का' समेत कई चर्चित टीवी शो की फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली.
एक्ट्रेस ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की. एक्ट्रेस की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है. वह इस मामले की जांच कर रही है. वैशाली टक्कर ने 2015 में शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्हें हाल ही में 'रक्षाबंधन' फिल्म में देखा गया था जिसमें उन्होंने बिग बॉस फेम निशांत मलकानी के साथ अभिनय किया था.
-
पुलिस को बरामद हुआ सुसाइड नोट
एक्ट्रेस ने फांसी लगाने से पहले एक नोट भी लिखा था जो पुलिस को मिला है। इस सुसाइड नोट के अनुसार, वे अपने पुराने बॉयफ्रेंड के द्वारा की गई प्रताड़ना के कारण तनाव में थी. इसी कारण से उन्होंने इतना बड़ा स्टेप उठा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एक्ट्रेस ने इंदौर के साईं बाग स्थित अपने घर पर फांसी लगाई. एसीपी एम रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने बीती रात को फांसी लगा ली है. उनके पास से सुसाइड नोट मिला है. इससे पता चल रहा है कि पुराने बॉयफ्रेंड ने उन्हें प्रताड़ित किया जिसके कारण वह तनाव में थी. इस मामले की जांच की जा रही है.
-
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
वैशाली ठक्कर पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम किया है. उन्हें 'सुसराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल्स जैसे सीरियल्स से पॉपुलैरिटी हासिल हुई. वह 'सुपर सिस्टर्स', 'विश या अमृत', 'मनमहोनी 2' और 'ये है आशिकी' में भी नजर आ चुकी हैं.
-
पड़ोसी से थी परेशान
दरअसल, वैशाली ठक्कर काफी समय से पड़ोस में रहने वाले एक युवक से परेशान थी.काफी समय से एक युवक उसको प्रताड़ित कर रहा था. जिसके चलते उसने इतना भयानक कदम उठाया है. बता दें कि इस बारे में कोई फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं आई है कि इसके पीछे क्या वजह रही होगी लेकिन शुरुआती जांच में इस मामले का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
-
वैशाली ठक्कर का आखिरी वीडियो
बता दें कि अब, जब वैशाली के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डालें, तो बातें आपस में जोड़ी जा सकती हैं. इंस्टाग्राम पर बीते 20 घंटों में वैशाली ने एक भी स्टोरी नहीं डाली है और उनका आखिरी पोस्ट भी पांच दिन पहले का है. वैशाली का आखिरी पोस्ट एक रील है जिसमें उन्होंने एक जोक कहा है. इस रील में वैशाली गाती हैं, 'दिल, जिगर, नज़र क्या है... मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं!' इस गाने को उन्होंने तो मजाक के तौर पर गाया, लेकिन हो सकता है कि वो अपनी आत्महत्या का हिंट दे रही हों.