इंदौर

पालीवाल यूथ : फरिश्ते बनकर कोरोना काल में बांट रहे है भोजन के पैकेट

Sunil Paliwal-Anil Bagora
पालीवाल यूथ : फरिश्ते बनकर कोरोना काल में बांट रहे है भोजन के पैकेट
पालीवाल यूथ : फरिश्ते बनकर कोरोना काल में बांट रहे है भोजन के पैकेट

इंदौर. कोरोना काल लोगों के लिए संकट काल बनकर आया है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुसीबत के वक्त मसीहा बनकर आये. इनमें से एक हैं पालीवाल यूथ. जानिए कैसे पालीवाल यूथ और उनका संगठन इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद कर रहा है. पालीवाल ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों में कई समाजसेवियों की लंबी-लंबी कतार लगी हो या तमाम दावे करते हो...लेकिन वास्तव में कोरोना काल में यदाकदा ही समाजसेवियों ने समाज की डूबती नैया को पार लगाने का बीड़ा उठाया ही नहीं बल्कि बिना ताम-झाम किए...खामोशी से अपना काम कर रहे है और लोगों को जागरूकता का संदेश भी दे रहे है कि समाजसेवा का सही अर्थ किया हैं. संगठन से जूड़े लोग बताते है कि हमने जब काम करने का बीड़ा उठाया तब हमें पता भी नहीं था कि हम लंबी रेस में खडे नजर आयेगे...लोग जूड़ते गए...करवां बढ़ता गया. समाज के युवाओं की टीम रोजना सुबह-शाम जरूरतमंदों को गरमा-गरम स्वाष्टि भोजन की व्यवस्था कर रही हैं, बल्कि दुर-दराज में जाकर अपने निजि खर्चों से मनाव सेवा भी कर रही हैं, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम हैं. गर्मी से राहत देने के लिए कई बार मसाले युक्त नमकीन छाछ का वितरण भी किया जा रहा हैं. समय मिलते ही गौशाला में हरी घास के साथ प्रति रविवार को 3 क्विटंल भूसा गायों के लिए दे रहे हैं. प्रतिदिन लगभग 500 से लेकर 800 पैकेट भोजन के बनाकर बेसहारा जरूरतमंद परिजनों को बस्तियों, हॉस्पिटल सहित आस-पास के लोगों को वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी हैं. इसके अलावा कोरोना से संक्रमित मरीजों की मदद की पुकार लगती है तो पूरी टीम मदद करने के लिए दौड़ लगा देती हैं. फिर मरीज को दवा की जरूरत हो या भोजन की उसे यथा संभव मदद कर मनाव सेवा की तपस्या में टीम लीन नजर आती हैं. जिसमें सर्वश्री वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता, मोहनलाल बागोरा, शिवलाल पालीवाल, राजेश पुरोहित (गुडला), पुरूषोत्तम बागोरा (बालक), राजेश बागोरा (नेताजी), तपन व्यास, नरेन्द्र बागोरा, हरिश वोरा, सुखदेव जोशी (सुदामा), निर्मल जोशी, देवानंद बागोरा, नितिन खण्डेलवाल सहित इस महाअभियान में पालीवाल समाज के युवाओं का समूह है. जो दिन-रात अपनी ओर से सेवा प्रदान कर रहा हैं. लोगों की परेशानी कम करने में पालीवाल यूथ भी किसी से कम नहीं हैं. तमाम लोगों की परेशानी को देखते हुए पालीवाल यूथ ने ऐसी कमान संभाली की प्रभु श्री चारभुजानाथ भी आशीर्वाद देने से पीछे नहीं रहे. पालीवाल यूथ में अधिकांश भजन मंडली से जूड़े हुए लोग है, जो समय-समय पर अपनी टीम के माध्यम से सेवाएं प्रदान करते हुए अग्रणी पंक्ति में बने हुए हैं. देखा जाए तो कोरोना वायसस संक्रमण काल में लगातार विभिन्न समाज के संगठनों की ओर से भी खूब हो रही है मदद. जिसको जितना संभव है, मदद के लिए दौड़ लगा रहा हैं, सामाजिक और धार्मिक संगठनों सहित एनजीओ भी मदद के लिए आगे आ रहा हैं. इंदौरी अपने आप में माँ अहिल्या की नगरी में नंबर वन बनकर सेवा प्रदान करने में पीछे नहीं रहा. पालीवाल वाणी समूह पालीवाल यूथ की हर संभव मदद करने को तत्पर है ओर हमेशा रहेगा. सभी पालीवाल युथ को बारम्बार दिल से आभार...।

पालीवाल यूथ = फरिश्ते बनकर कोरोना काल में बांट रहे है भोजन के पैकेट

पालीवाल यूथ = फरिश्ते बनकर कोरोना काल में बांट रहे है भोजन के पैकेट

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News