इंदौर
पालीवाल समाज : भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आज से
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी एवं प्रसिद्व गायक श्री कपित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि कथा वाचक स्वामी विवेकानंद जी महाराज मुखारविंद से श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में आज से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं.
श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला, 42, जूना तुकोगंज हेमिल्टन रोड इंदौर पर दिनांक 14 से 20 अगस्त 2022 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक कथा वाचक स्वामी विवेकानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करेगें.
इंदौर के प्रसिद्व गायक पंडित कपिल पुरोहित ने आगे बताया कि श्रीमद् भागवत कथा पालीवाल समाज भवन में पहले भी कई बार करा चुके हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं. कथा प्रारंभ के पूर्व आज 14 अगस्त 2022 को कथा स्थल से दोपहर 1 : 00 बजे भव्य शोभा यात्रा का नगर भ्रमण होकर पुन : कथा स्थल पर पहुंचेगी.
सभी ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठन एवं सभी वैष्णव भक्त तथा पालीवाल समाज बंधुओं से सादर निवेदन है कि इस दिव्य आयोजन में आप सभी विशेष रूप से पधार कर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद प्राप्त करें.
● सूचना : श्रीमद् भागवत कथा आयोजन निम्नानुसार रहेगा.
● कथा वाचक :- श्री विवेकानंद जी महाराज के मुखारविंद से
● दिनांक : 14 से 20 अगस्त2019
● प्रतिदिन दोपहर : 2 से 5 बजे तक
● कलश यात्रा : 14 अगस्त 2022 को दोपहर 1 बजे से कथा स्थल से प्रारंभ होगी.
● कथा स्थल : श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला, 42, जूना तुकोगंज- हेमिल्टन रोड इंदौर, मध्य प्रदेश