इंदौर
पालीवाल चुनाव 2022 : पालीवाल समाज के चुनाव आज, सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा : मतगणना स्क्रीन पर दिखाई जाएगी : परिणाम देर रात तक जारी होगे
पुलकित पुरोहित-महेश जोशीइंदौर : (पुलकित पुरोहित-महेश जोशी...✍️) श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी समिति रजि. निर्वाचन आज 31 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक मतदाता मतदान में भाग ले सकते हैं. उसके बाद मतदाता सदस्य मतदान करने से वंचित हो जाएगे. समय का सदुप्रयोग करते हुए समय का खास ध्यान रखे. प्रत्येक पद हेतु केवल एक मत ही मान्य होगा. अपना मत पर स्वातिक का निशान लगाकर अंकित करने पर ही मतपत्र मान्य होगा. मतदान प्रक्रिया के रूप में अध्यक्ष, उपाध्याक्ष, मंत्री, सहमंत्री के रूप में मतदान करने के बाद द्वितीय मतदान प्रक्रिया के रूप में कोषमंत्री, शिक्षामंत्री, भंडार मंत्री, उत्सव मंत्री, भवन मंत्री के रूप में मतदान होगा. ठीक उसी प्रकार तृतीय प्रक्रिया के रूप में 12 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन मतदाता मतदान के रूप में करेंगे.
निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष निमगांवकर ने पालीवाल वाणी को बताया कि चुनाव में पूरी तरहा से पारदर्शिता दशाई गई हैं. मतदान करते समय समाज सदस्यों को मतदान करने में कोई भी असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखते हुए मतपत्र पर सभी प्रत्याक्षीयों के फोटो अंकित किए गए हैं. जिसमें मतदाताओं को मतदान करते समय अपने प्रत्याक्षीयों का चयन करने में कोई भी परेशानी या असुविधा का सामना ना करना पड़े. वही निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष निमगांवकर ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी समिति रजि. 42, जूना तुकोगंज, महाराणा प्रताप मार्ग, इंदौर मतदान केंद्र के अंदर बिना कारण कोई भी पालीवाल सदस्य पालीवाल समाज भवन में प्रवेश नहीं करेगा, उनका पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया हैं. चुनाव प्रक्रिया के रूप में निर्वाचन अधिकारी ने अपनी टीम सदस्यों से चुनाव को पूर्णाता पारदर्शिता से करने का निर्णय लिया. मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए पोलिंग एजेन्ट समाज की धर्मशाला के मुख्य गेट पर दोनों पेनल के एक-एक एजेन्ट बैठ सकते हैं और वहीं से मतदाताओं की आईडी चेक करके मतदान करने हेतु पर्ची बनाकर उनको मतदान केंद के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करेंगे.
वरिष्ठजनों के लिए चुनाव में भाग ले रही टीम सहयोग प्रदान करते हुए मतदान केन्द्र तक पहुंचाने का कार्य करेगी. प्रेस प्रतिनिधि केवल एक बार ही फोटो खिंचने और चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्था हेतु गेट के अंदर प्रवेश कर सकता हैं.
मतदान समाप्ति के बाद मतदान गिनती के दौरान पहले दौर में पदाधिकारियों की गिनती होगी. पदाधिकारी अपने साथ एक प्रतिनिधि अपने साथ ले जा सकता हैं. उसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों की गिनती होगी. गिनती के दौरान प्रेस रिपोर्टर मतगणना के दौरान मौजूद रह सकते हैं. समाज के इतिहास में चुनाव के दौरान मतगणना के समय एक स्क्रीन पर सभी उम्मीद्ववारों को एक-एक मत की गणना स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.
1151 सदस्य करेंगे नई कार्यकारिणी का गठन
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी समिति रजि. निर्वाचन 31 जुलाई 2022 के चुनाव में आज 1151 सदस्य नवीन कार्यकारिणी के गठन में अतुल्य योगदान प्रदान करेंगे. दोनों पेनल में श्री सांवरिया पेनल और श्री चारभुजानाथ सेवा मंडल में सीधी टक्कर हैं. 18 पदाधिकारियों में 9 पदाधिकारी और 24 कार्यकारिणी सदस्यों में से 12 सदस्य कार्यकारिणी के पद पर चुनाव जीतकर समाज में विकास और उत्थान सहित कई सामाजिक कार्य में अपनी महत्ती भूमिका निभाऐगें.