इंदौर
लव जिहाद के आरोपी रहे हैप्पी अली व उसके साथीयो की खुलेआम गुंडागर्दी : भाई को मारा चाकू और बहन का उठा दिया टॉप
Paliwalwaniइंदौर में देर रात गुलजार होने वाले पब पुलिस कमिश्नरी की शाख पर लगा रहे बट्टा
इंदौर : इंदौर में फैल रही पब संस्कृति शहर को बर्बाद करने पर तुली है, पुलिस की नाक के नीचे देर रात तक गुलजार रहने वाले पबो में आए दिन विवाद होने के मामले सामने आते रहते हैं. कल रात 2 बजे के लगभग तुकोगंज थाना छेत्र स्थित फोर मोर शाट्स नामक पब में भी टल्ला लगने की बात पर लव जिहाद के आरोपी रहे युवक ने व उसके साथियों ने पब से बाहर निकले दो भाई बहनों पर हमला कर दिया. लव जिहाद के इस आरोपी हैप्पी अली और उसके साथी रणवीर व अन्य ने मिलकर पब के बाहर पहले तो भाई को चाकू व पिस्टल दिखा कर डराया उसके बाद मारने का प्रयास भी किया वही एक बदमाश ने तो सारी हदें ही पार करते हुए पीड़िता लड़की का टॉप उठा दिया.
इस तरह मारपीट व अश्लील हरकत करने के बाद भी तुकोगंज पुलिस ने सिर्फ सामान्य गालीगलौच की धाराओं 294 , 506 में प्रकरण दर्ज किया है. जिससे कि यह गुंडे थाने से ही छूट जाएंगे और इनके हौसले यूं ही बुलंद होते रहेंगे और इंदौर की पुलिस कमिश्नर प्रणाली की साख पर यूही बट्टा लगाते रहेंगे. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे साथ जिस तरह की अश्लील हरकत हुई है व इस शहर को शर्मशार करने वाली हरकत है. जबकि सबसे बड़ा सवाल यहाँ यह है कि रात 2 बजे तक यह पब किसकी परमिशन से चल रहा है. अगर पब के cctv फुटेज चेक किये जायें तो मेरे साथ हुई अश्लील हरकत व अवैध पिस्टल से धमकाने सहित कई हकीकत सामने आ जायेगी. अगर इंदौर शहर में गुंडों के हौसले इस तरह से बढ़ते रहे, तो वो दिन दूर नही होगा. जब कोई भी माता पिता अपनी बेटी को इंदौर में पढ़ाई या नोकरी करने के लिए नही भेजेंगे.