इंदौर

श्री दिगंबर जैन मंदिर वैश्विक महासंघ मध्यप्रदेश संयोजक के रूप में इंदौर के श्री राजेश जैन ‘दद्दु’ का मनोनयन

sunil paliwal-Anil Bagora
श्री दिगंबर जैन मंदिर वैश्विक महासंघ मध्यप्रदेश संयोजक के रूप में इंदौर के श्री राजेश जैन ‘दद्दु’ का मनोनयन
श्री दिगंबर जैन मंदिर वैश्विक महासंघ मध्यप्रदेश संयोजक के रूप में इंदौर के श्री राजेश जैन ‘दद्दु’ का मनोनयन

इंदौर.

श्री दिगंबर जैन मन्दिर वैश्विक महासंघ के मध्यप्रदेश संयोजक के रूप में श्री राजेश जी जैन ‘दद्दु‘, इंदौर का मनोनयन महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री ऋषभजी जैन तथा संस्थापक अर्न्तराष्ट्रीय संयोजक ‘मैत्रीदूत‘ कमलकुमार जैन द्वारा किया गया है. आपके इस मनोनयन पर आपके अनेक इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.

उल्लेखनीय है कि श्री दिगंबर जैन परम्परा के समस्त पंथों-समस्त जैन राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय महासभाओं तथा दुनियाभर में संचालित समस्त स्थानीय श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र-मन्दिर ट्रस्टों-कमेटी एवं सामाजिक संस्थाओं की संयुक्त दिगंबर जैन वैश्विक सामाजिक संसद के रूप मे श्री दिगंबर जैन मन्दिर वैश्विक महासंघ‘ की उद्घोषणा की गई है. 

इस महासंघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सकल श्री दिगंबर जैन परम्परा में अन्तर्निहित बीसपंथ, तेरापंथ, तारणपंथ, कानजी पंथ आदि समस्त पंथों-गुरू परम्पराओं के मध्य आपसी सम्पर्क, सौहार्द्र तथा समन्वय स्थापित करना है. उल्लेखनीय है कि जब तक दिगंबर जैन परम्परा के विभिन्न पंथों के मध्य अन्तर्निहित सामंजस्य न हो, तब तक सकल जैन समाज की एकता की बात करना भी अकल्पनीय है. इस महासंघ स्थापना के प्रेरणास्रोत मालवा के गांधी, श्रावक रत्न सुश्रावक स्व. श्री भैरूलाल जी जैन ‘सम्पादक’ का व्यक्तित्व-कृतित्व है. 

इस महासंघ के वैश्विक ट्रस्ट बोर्ड एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने-अपने पंथ की मान्यताओं एवं अपनी-अपनी गुरू परम्परा का पालन करते हुए निम्नांकित प्रतिनिधि सम्मिलित रहेगें.

1. श्री दिगंबर जैन परम्परा के समस्त के आचार्यश्री, उपाध्यायजी, निर्यापकजी के प्रतिनिधि. 

2. श्री दिगंबर जैन परम्परा की समस्त राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय महासभाओ तथा राष्ट्रीय-प्रादेशिक स्तर पर कार्य करने वाली अन्य दिगंबर जैन संस्थाओं के प्रतिनिधि.

3. महासंघ द्वारा प्रत्येक नगर स्तर पर गठित ‘सकल श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद’/सकल श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष. 

4. श्री दिगंबर जैन परम्परा के समस्त पंथों-विविध समाज द्वारा दुनियाभर में निर्मित समस्त दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र, जिनालय-मन्दिर, चैत्यालय, सत्संग भवन आदि का संचालक करने वाली प्रत्येक कमेटियां, तथा सामाजिक संस्थाओं को विश्व स्तर पर इस महासंघ से जोड़ा जायेगा. साथ ही प्रत्येक दिगंबर जैन परिवार को भी जोड़ा जायेगा. 

उल्लेखनीय है कि श्री दिगंबर जैन समाज की यह विश्व की एकमात्र केन्द्रिय, संयुक्त, विश्वस्तरिय संस्था है, जिसमें बिना किसी सदस्यता शुल्क के स्थानीय समाज के अध्यक्ष /प्रतिनिधियों में से ही जिला-प्रदेश, राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का निर्वाचन ड्रा पद्धति द्वारा प्रत्येक 2 वर्ष के लिये किया जायेगा. यह महासंघ जैना ग्लोबल से सम्बद्ध होकर स्वतंत्र ट्रस्ट के रूप में भी पंजीकृत होगा. जैना ग्लोबल के मुख्यालय परिसर में श्री दिगंबर जैन परम्परा के वैश्विक मुख्यालय का निर्माण भी किया जायेगा. इस महासंघ के प्रतिनिधि श्री जैन धर्मसंघ-वैश्विक (जैना ग्लोबल) के भी स्थायी प्रतिनिधि के रूप में मान्य रहेगें तथा प्रत्येक वैश्विक जैन धर्म संसद में भी उपस्थिति रहेगें. 

विशेष निवेदन : प्रत्येक देश तथा भारत के प्रत्येक प्रदेश एवं प्रत्येक जिला स्तर पर उपरोक्त महासंघ के संयोजक का मनोनयन किया जा रहा है. इच्छुक दिगंबर जैन बन्धु सम्पर्क करे. 10 नवम्बर 2024 को प्रथम वैश्विक जैन धर्म संसद आयोजन के तश्चात श्री दिगंबर जैन मन्दिर वैश्विक महासंघ के देश-प्रदेश-जिला संयाजको के दिगंबर जैन ग्लोबल कांन्फ्रेन्स का आयोजन किया जायेगा. पश्चात यह महासंघ विधिवत रूप कार्य प्रारम्भ करेगा. जैना ग्लोबल एवं इसके प्रस्तावित 24 मिशन के बारे में अधिक जानने के लिए वेब साईट www.jainaglobal.org  देखें. उपरोक्त सम्बन्ध में आपके सुझाव लिखित रूप से मो. 8989 4040 51 पर वाट्सअप या  matridoot@gmail.com पर मेल पर सादर सचित्र आमंत्रित हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News