इंदौर
इंदौर में कोरोना का नया धमाका : रिकार्ड तोड़ 482 नए संक्रमित मरीज : 7 जनों की लगातार मौत
Anil Bagora-Auysh Paliwal
इंदौर । Indore Corona Update MP प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 29 सितंबर 2020 मंगलवार को 482 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से इंदौरवासीयों की सांसे ऊपर नीचे हो रही है, वही नेताओं की फौज उप चुनाव में कोरोना बांटने का काम लगातार कर रही है। गरीब जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की लगातार अपील प्रशासन की और से की जा रही है। लेकिन नेताजी है कि मनाते नहीं। लेकिन राजनीतिक दल संक्रमित मरीजों के आंकडों में वृद्वि करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, पुरी तरहा की जिम्मेदारी इन दलों के नेताओं की ही है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 20 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 3485 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3347 रही। जिनमें से कुल 2838 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 24006 हो गई है। सितंबर माह में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू होकर इंदौर की गलियों में तेजगति से दौड़ लगता रहा है। 7 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 565 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 154 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 18844 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 9 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6546 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 299057 हो गई हैं। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406