इंदौर
मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराम मेहता एम्योचर बेसबॉल फडरेशन के चेयरमैन मनोनित
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता मध्यप्रदेश बेसबॉल एसोसिएशन के महासचिव को एम्योचर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में सर्वसहमति से चेयरमैन मनोनित किया गया। गति दिनों दिल्ली में राष्ट्रीय फेडरेशन के चुनाव आयोजित किए थे। जिसमें श्री जसराज मेहता के नाम की मोहर लगी और चेयरमैन के पद पर मनोनित कर नई जिम्मेदारी सौंपी। उक्त जानकारी मेनारिया समाज के सक्रिय सदस्य श्री ओम पानेरी एवं श्री भगवतीलाल मेनारिया ने पालीवा वाणी को दी। सर्वश्री चंद्रशेखर मेहता प्रतापगढ़ (सीएस), राजेन्द्र कुमार पानेरी, प्रकाश जोशी, राजेश जोशी, लोकेश मेहता, सुरज जोशी, रामेश्वर जोशी, पुष्कर राज मेनारिया जलमिंडी, पालीवाल वाणी समूह सहित अनेक संगठनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406