इंदौर

नेशनल लोक अदालत का आयोजन इंदौर में 12 मार्च 2022 को होगा

Ayush paliwal
नेशनल लोक अदालत का आयोजन इंदौर में 12 मार्च 2022 को होगा
नेशनल लोक अदालत का आयोजन इंदौर में 12 मार्च 2022 को होगा

इंदौर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के जिला न्यायाधीश/सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार पालीवाल के मार्गदर्शन में वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में से इंदौर जिले में 12 मार्च, 2022 (शनिवार) को जिला न्यायालय, समस्त तहसील न्यायालय कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं सहकारी संस्थाओं में “नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।जिला प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मध्य्रपदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। जिसके तहत वर्ष 2022 में 12 मार्च, 14 मई, 13 अगस्त और 12 नवम्बर को नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु तिथि नियत की गई है। उपरोक्त तिथियों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मेटर व जिला न्यायालय ने लम्बित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुत होने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जायेगा।जिला प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों से अपील की है कि वे अपने प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निपटाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठायें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News