इंदौर

20 हजार की रिश्वत लेते MPEB का उप महाप्रबंधक ट्रेप

Paliwalwani
20 हजार की रिश्वत लेते MPEB का उप महाप्रबंधक ट्रेप
20 हजार की रिश्वत लेते MPEB का उप महाप्रबंधक ट्रेप

भोपाल : आवेदक शिवशंकर पांडेय पिता लालता प्रसाद पांडेय, निवासी एम.ए.सी.टी. भोपाल जो एक पेटी कॉन्ट्रेक्टर है, ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल संभाग श्री मनु व्यास को शिकायती आवेदन दिया कि आरोपी विशाल उपाध्याय उप महाप्रबंधक, एम.पी.ई.बी. चांदबड़ भोपाल द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने एवं फ़ाइल आगे बढ़ाने के लिए 25000 की रिश्वत की मांग कर रहे है.

आवेदक के निवेदन पर आरोपी उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय  20,000 रु रिश्वत के लिए राजी हुआ. शिकायत सत्यापन के उपरांत आज 17 जून 22 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक व्ही.के.सिंह ने ट्रेप टीम के साथ एमपीईबी के उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय को चांदबड़ स्थित एमपीईबी कार्यालय में 20,000/- रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News