इंदौर
महर्षि ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र जी दवे कमांडर की स्मृति में पुष्पाजंली कार्यक्रम 1 सितबंर को
sunil paliwal...✍️
इंदौर। पालीवाल वाणी समाचार पत्र द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित, पालीवाल समाज के महर्षि ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र पिता भीमशंकर जी दवे कमांड़र साहब (गांव.बामन टुकड़ा) की द्वितीय पुण्यतिथि 1 सितंबर 2018 को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, मां अन्नपूर्णा मंदिर इमली बाजार इंदौर (म.प्र.) पर आपकी ओर से विन्रम श्रद्धांजलि का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेष कर पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी के समाज बंधु, विभिन्न वर्गों और सामाजिक संगठनों के लोग पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। इस पुष्पाजंलि कार्यक्रम में आप सभी स्नेहीजन सादर आमंत्रित है।
।। आप सादर आमंत्रित ।।
-ः- श्री रामचंद्र जी दवे की स्मृति में पुष्पाजंलि कार्यक्रम -ः-
दिनांक 1 सितंबर 2018 शनिवार
समय 10.30 से 11.30 बजे तक
स्थान :- पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, अन्नपूर्णा मंदिर, राजबाड़ा, इंदौर, मध्यप्रदेश
नोट :- समय अभाव में सूचना को ही निमंत्रण मानकर जरूर पधारे, समय का विशेष ध्यान रखे...।
निवेदक :- पालीवाल वाणी समाचार पत्र-संस्था ब्राह्मण परिवार
विशेष अनुरोधकर्ताः- पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल सखी, पालीवाल गौरव, सामुहिक संस्कार सेवा समिति, मेनारिया महिला मंडल 52 श्रेणी इंदौर, पालीवाल समाज 44 श्रेणी महिला मंड़ल, भैरूनाथ मानस मंड़ल, श्री चारभुजा मित्र मंड़ल, श्री चारभुजा टेंट हाऊस, श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल एवं दवे परिवार मोती तबेला इंदौर, श्री चारभुजा मेवाड़ मंडल इत्यादि
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Mahesh Joshi...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Email- paliwalwani2@gmail.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
09977952406-09827052406-Whatsapp no. 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*