Wednesday, 29 October 2025

इंदौर

indoremeripehchan : कांग्रेस पूछती है : भाजपा में “कार्यकारिणी” बनी, पर “कार्यकर्ता” नाराज़ : पार्टी कार्यालय बना हंगामा केंद्र

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : कांग्रेस पूछती है : भाजपा में “कार्यकारिणी” बनी, पर “कार्यकर्ता” नाराज़ : पार्टी कार्यालय बना हंगामा केंद्र
indoremeripehchan : कांग्रेस पूछती है : भाजपा में “कार्यकारिणी” बनी, पर “कार्यकर्ता” नाराज़ : पार्टी कार्यालय बना हंगामा केंद्र

इंदौर. जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारतीय जनता पार्टी, इंदौर में नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा होते ही जो दृश्य देखने को मिला, वह किसी राजनीतिक नाटक से कम नहीं था।

भाजपा कार्यालय पर नाराज़ कार्यकर्ताओं ने जो हंगामा किया, उसने यह साबित कर दिया कि “भाजपा अब परिवार नहीं, पदों का अखाड़ा बन चुकी है!”

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की यह नई कार्यकारिणी शायद “सेलेक्शन कमेटी” से ज़्यादा “कलेक्शन कमेटी” लगती है-जहाँ मेहनत करने वाले कार्यकर्ता बाहर और पद बाँटने वाले नेता अंदर हैं।

जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी कांग्रेस  ने तंज़ कसते हुए कहा-“भाजपा अब ‘संगठन’ नहीं, ‘संघर्ष समिति’ बन चुकी है-फर्क बस इतना है कि संघर्ष अब जनता से नहीं, अपने ही कार्यकर्ताओं से है!”

भाजपा के नेता जहाँ मंच से संघटन, संस्कार और समर्पण की बातें करते हैं, वहीं ज़मीन पर उनके अपने ही कार्यकर्ता दरवाज़े खटखटा रहे हैं।

कांग्रेस पूछती है -“क्या यही है भाजपा का अनुशासन मॉडल?”

कांग्रेस नेताओं ने आगे बताया कि“जब पार्टी के कार्यकर्ता ही ‘हंगामा मोड’ में हों, तो जनता ‘वोटिंग मोड’ में क्यों न जाए?” कांग्रेस का सुझाव है कि भाजपा अब “कार्यकर्ता संवाद यात्रा” निकाले-ताकि अपने ही कार्यकर्ताओं से माफी मांग सके।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News