इंदौर

इंदौर अपडेट : कोरोना पॉजिटिव मरीज का लॉकडाउन में भी कहर, 923 नए मामले समाने आए, 6 जनों की मौत

मनोज जोशी (दरबार)-प्रथम जोशी
इंदौर अपडेट : कोरोना पॉजिटिव मरीज का लॉकडाउन में भी कहर, 923 नए मामले समाने आए, 6 जनों की मौत
इंदौर अपडेट : कोरोना पॉजिटिव मरीज का लॉकडाउन में भी कहर, 923 नए मामले समाने आए, 6 जनों की मौत

इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 11 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 923 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मामले सामने आए है, इंदौर में कोरोना का खतरा तेजगति से बार्डर पर चल रहा है, जो बेहद ही स्थिति चिंताजनक नजर आ रहा है. कल 6476 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 2560 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये. टेस्ट में 5257 नेगेटिव सेम्पल आए है, इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 78511 से बढ़कर कल 79434 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 11 आई. 6 जनों की मौत के बाद कल तक कुल 1005 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7917 हो गई है। 613 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल दिनांक तक कुल 70512 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से 100 डिस्चार्च हुए. कल तक कुल सैंपल संख्या 993307 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 11 अप्रैल 2021 तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से हुई, जो शहर में कहर बन रही है, कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा सतत् जागरूकता का संदेश कोरोना बचाव के संबंध में अपील लगातार की जा रही है, लॉकडाउन के दौरान भी संक्रमित मरीजों ने नया रिकॉर्ड बना डाला.

● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।

मनोज जोशी (दरबार)-प्रथम जोशी

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-मनोज जोशी (दरबार)-प्रथम जोशी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News