इंदौर
इंदौर : ‘सर तन से जुदा’ के नारे : हिंदू महासभा ने की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
Paliwalwaniइंदौर :
मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए थे। आज हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
दरअसल, फिल्म पठान के विरोध के दौरान वर्ग विशेष के धर्म के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। इसके बाद मुस्लिम समाज ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ युवकों ने सर तन से जुदा’ के नारे लगाए थे, जिसको लेकर आज हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने मुस्लिम लड़कों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिन्दू महासभा के पदाधिकारी ने कहा कि इंदौर शांति का टापू है और ऐसे में इस तरह की हरकत करना गलत है। महामंडलेश्वर राजनाथ योगी ने कहा कि यह घटना इंदौर के लिए शर्मसार करने वाली है। जिस तरह से सर तन से जुदा की धमकियां दी है, इससे इंदौर का नाम बदनाम हो रहा है। आज इंदौर की पहचान नाम देश ही नहीं विदेशों में हो रही है। इस घटना की निंदा करते हैं। ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई की मांग की गई है।
जिहादी मानसिकता के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर शहर की शांति और कानून व्यवस्था खराब कर शहर का माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे जिहादी मानसिकता के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो शहर में आग लगाने और ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाकर शहर में दंगे फैलाने के लिए लोगों को उकसा रहे थे। पुलिस ने इन पर प्रतिबंधित कार्रवाई गई।
दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र में फिल्म पठान के विरोध के चलते दो समुदाय आमने-सामने हुए थे, जिसमें मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शहर की शांति व्यवस्था को खराब कर दंगे फैलाने के लिए लोगों को उकसा रहे थे। आग लगाने और ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाते हुए वीडियो का वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी शादाब, साजिद, मोहम्मद खालिद और मोहम्मद इरफान को पकड़ा गया है, हालांकि अन्य और भी भूमिकाओं पर जांच की जा रही है। इंटेलिजेंट विभाग भी एक्टिव हो गया है। भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करने करने वालों पर भी पुलिस नजर रख रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ने दी कड़ी चेतावनी
वहीं ‘सर तन से जुदा’ और आग लगाने वाले वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने ऐसी विचारधारा रखने वाले लोगों की विचारधारा को आग लगा देंगे। खून पसीने से इंदौर को नंबर वन बनाया है। अगर कोई इस प्रकार से आग लगाने की बात करेगा तो उसके लिए बहुत मुश्किल होगा। वहीं जिला कोर्ट में हैरिंग के दौरान वीडियो बनाने के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए यह अलार्मिंग है। इस प्रकार की गतिविधियां इंदौर जैसे महानगर के लिए चिंता की बात है।
हेमंत शर्मा...✍️