इंदौर

Indore news : खजराना गणेश मंदिर को चढ़ेगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore news : खजराना गणेश मंदिर को चढ़ेगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी
Indore news : खजराना गणेश मंदिर को चढ़ेगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी

इंदौर. खजराना गणेश जी को इस बार दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा सूत्र भेंट जाएगा. इस राखी के लिए पिछले 10 दिनों से तैयारी चल रही है. इस राखी को वल्र्ड बुक रिकार्ड में भी दर्ज किया जाएगा. यह राखी 169 वर्ग फीट यानी 13 बाय 13 वर्ग फीट की है, इस राखी की डोर 101 मीटर की है, रक्षाबंधन के दिन दोपहर तीन बजे खजराना गणेश जी को समर्पित की जाएगी.

श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर और राहुल शर्मा ने बताया कि इस राखी को 15 कलाकरो द्वारा 10 दिन से तैयार किया जा रहा है. समिति गणेशजी को राखी भेंट कर रही है. जिसे साल हर साल एक फिट बढ़ाया जाता है. 7वीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है.

समिति ने सबसे पहले 7 बाय 7 की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश को अर्पित की थी. फिर हर साल इसका क्रमशः एक-एक फिट साइज बढ़ाया जा रहा है. इस बार हमने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की टीम को आमंत्रित किया है. यह विशाल राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी.

भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर अपनी राखी को बांध सकते हैं. राखी बांधने वाले भक्तों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News