इंदौर

Indore news : वरिष्ठ कलाकार शुभा वैद्य ने ली फोक आर्ट वर्कशॉप : मधुबनी चित्रकारी से कंटेम्प्ररी आर्ट बनाना सिखाया

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore news : वरिष्ठ कलाकार शुभा वैद्य ने ली फोक आर्ट वर्कशॉप : मधुबनी चित्रकारी से कंटेम्प्ररी आर्ट बनाना सिखाया
Indore news : वरिष्ठ कलाकार शुभा वैद्य ने ली फोक आर्ट वर्कशॉप : मधुबनी चित्रकारी से कंटेम्प्ररी आर्ट बनाना सिखाया

इंदौर.

शहर में चल रही छह दिनी मधुबनी आर्ट वर्कशॉप में चौथे दिन फोक आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। संस्था आर्ट वे और क्रिएट स्टोरीज एनजीओ द्वारा अभिनव कला समाज में आयोजित इस वर्कशॉप को एक्सपर्ट अलका झा ले रहीं है जिसमे वे बेसिक से लेकर किसी भी प्रोडक्ट में मधुबनी कैसे बना सकते है सीखा रही है।

इसी कड़ी में सीनियर आर्टिस्ट शुभा वैद्य ने फोक आर्ट वर्कशॉप ली एवं उन्होंने बताया की मधुबनी चित्रकारी से कंटेम्प्ररी आर्ट कैसे बना सकते है एवं इसके साथ ही मतदान की अपील भी की। उन्होंने कहा की अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को एक कलाकार के भांति निखारें और खुद को पहचाने और कला सार्विक भाषा है जिसमें कि समस्त लोगों को एकजुट करने की क्षमता होती है । कलाएं अनेक तरीकों से जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करती हैं। वे बच्‍चे की शिक्षा की शुरुआत से वयस्‍क होने और कैरियर के समय तक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक सफलता दोनों को ही बेहतर बनाती हैं।

उन्होंने सभी रंगों को मिला कर नया रंग बनाना, अलग-अलग कलर्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की जब भी कोई व्यक्ति पेंटिंग, इमारत, लेख या ज़िन्दगी की बात करते है तब सबसे पहले आती है नीव डालना। पेंटिंग में नीव चालू होती है बैकग्राउंड से। बैकग्राउंड को हम अलग अलग टेक्सचर और कलर्स दे सकते है जैसे हर कला का अपना एक रंग होता है। 8 मई 2024 को सुबह 10 से 1 बजे तक सभी के द्वारा बनाये कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News