इंदौर
Indore news : आग सुलगते ट्रक को देख फायर ब्रिगेड ने भीषण आगजनी की घटना होने से बचाया
paliwalwaniइंदौर.
शहर में आपराधिक गतिविधियों को अंकुश लगाने के साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या जनहानि सम्बंधित घटनाओ को रोकने के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है. उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी छत्रीपुरा निरी. अजय राजौरिया और उनकी टीम ने संवेदनशीलता से त्वरित कार्यवाही करते हुए एक बड़ी दुर्घटना होने बचाया गया हैं.
रात्रि के समय थाना प्रभारी छत्रीपुरा, पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जीएनटी मार्केट पहुंचे तो वहां पर रोड़ पर एक खड़े ट्रक से हल्का-हल्का धुआं निकल रहा था. तत्काल उसके ड्राइवर की पतारसी कर उसको खोल कर दिखाया तो उसमें से कोयले भरे होकर हल्की-हल्की चिंगारी निकल रही थी और ट्रक जहां खड़ा था वहां आसपास लकड़ी आदि की दुकानें है, उन दुकानों में भी आग लगने की पूर्ण संभावना थी.
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाकर स्टाफ की मदद से ट्रक जलने से बचाया और बड़ी घटना होने से बची नहीं तो आसपास की दुकानों में आगजानी से एक भीषणतम दुर्घटना की पूर्ण संभावना थी. इस प्रकार थाना छत्रीपुरा पुलिस व्दारा तत्परता, सूझबूझ, संवेदनशील से भीषणतम दुर्घटना की संभावना को टाला. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छत्रीपुरा निरी. अजय राजौरिया और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही.