इंदौर

Indore News : व्यापार मैं अनबन हिन्दूवादियों पर पुलिस ने कर दी रंगदारी की FIR

paliwalwani
Indore News : व्यापार मैं अनबन हिन्दूवादियों पर पुलिस ने कर दी रंगदारी की FIR
Indore News : व्यापार मैं अनबन हिन्दूवादियों पर पुलिस ने कर दी रंगदारी की FIR

इंदौर.

जूनी इंदौर पुलिस ने कल व्यापार मैं हुई अनबन को लेकर शिकायत करने पहुंची एक पार्टी की शिकायत पर बगैर जांच के रिकॉर्डिंग को आधार बना रंगदारी और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं मैं हिन्दूवादियों पर एफआईआर दर्ज कर दी। जिस मामले को वसूली का मोड़ दिया गया असल मैं वह व्यापार मैं हुई अनबन और बढ़ती क़ीमत पर मकान मालिक की नियत खराब होने से जुड़ा है। 

जानकारी के मुताबिक करीब 3 महीने पहले हाडवेयर दुकान संचालक मुकेश कुमार हासिजा के माणिकबाग स्तिथ प्लाट 25 व्यंकटेश मार्किट का काम विशाल गोगवानी, सावन आसनानी, सुमित हार्डिया ने एक साथ निर्माण का ठेका लिया था। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले तीनों ने उक्त मकान निर्माण से जुड़ी लेनी-देनी के रोजाना हिसाब के लिए व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया था।

यह व्यापार लगातार चल रहा था लेकिन जब मुकेश हासिजा के पास पैसे की कमी हुई और काम बंद होने लगा तो योगी नामक व्यक्ति ने निर्माण मैं पेंट हॉउस बनने से पहले ही 18 लाख रुपए मैं सौदा कर सवा तीन लाख रुपए अकॉउंट से टोकन मुकेश हासिजा को दिया था।

दोबारा कुछ दिन काम इन पैसों से शुरू हुआ लेकिन  जब योगी ने पेंट हॉउस टोकन दिया और अब के समय मैं पेंट हॉउस की क़ीमत मैं बढ़ोतरी हो गई। जिससे हासिजा की नियत मैं खोट आया। उसने पेंट हॉउस योगी को देने से मना कर दिया। चुकी योगी सावन असनानी का दोस्त था इसलिए उसने यह पेंट हॉउस निर्माण कार्य मैं सावन के साथ शामिल सुमित हार्डिया को 18 लाख मैं देना तय किया.

बस इसी बात से नाराज अशोक कुमार हासिजा ने नेताओं के पट्ठे के पास धोक देना शुरू की और फिर शुरू हुआ विवाद,इस बिच हार्डिया से सामने कुछ और फोन पर कुछ और बात कर रिकॉर्डिंग कर ली। उक्त मामले से जुड़े दस्तावेज, रिकॉर्डिंग, हिसाब सब कुछ मौजूद है।

पेंट हॉउस सहित पूरी मल्टी अवैध 

जानकारी के मुताबिक जिस जगह का पेंट हॉउस को लेकर विवाद बताया गया है उस मल्टी मैं अब तक पेंट हॉउस निर्माण हुआ नहीं है। मल्टी का नक्शा रहवासी पास होने के बावजूद मल्टी को कमर्शियल बना दिया गया है। तमाम खामियां मल्टी मैं मौजूद है। नक्शे के विपरीत निर्माण है। जिस पेंट हॉउस का विवाद है वह तक अवैध बनना था। 

बगैर जांच हार्डिया पर मुकदमे से आक्रोश मैं हिन्दूवादी 

मुकेश कुमार हासिजा से रिकॉर्डिंग लेकर बगैर किसी जांच के जूनी इंदौर पुलिस द्वारा की गई एफआईआर को लेकर हिन्दूवादी आक्रोश मैं है। आरोप है की बगैर जांच के एफआईआर दर्ज कर ली गई। लगातार हिन्दू हित का काम कर रहे हार्डिया को रोकने की साजिश भी उनके समर्थक इसे बता रहे है। उनका कहना है की मामले मैं दमदारी से अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। 

विशाल गोगवानी का क्षेत्र मैं बड़ा अवैध काम 

विशाल गोगवानी का माणिकबाग क्षेत्र मैं बड़ा काम है जिसमें अधिकतर कार्य नक्शे के विपरीत किए गए है। हाल ही मैं पलसीकर पेट्रोल पंम्प के सामने निर्माण जारी है। जिसमें कार्यवाही नहीं हो रही है अफसरों ने नोटिस जरूर दिया लेकिन कार्यवाही नहीं कर पा रहे है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News