इंदौर
Indore news : माँ अंबे, राम दरबार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि तुलसी नगर रहवासियों एवं भक्तगणों के अथक प्रयास से तुलसी नगर कॉलोनी इंदौर के बी सेक्टर स्थित अनंतेश्वर महादेव धाम में नव निर्मित माँ अंबे एवं श्रो राम दरबार मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 24 अप्रैल 2024 बुधवार को संपन्न होगा.
कार्यक्रम अनुसार सुबह 9 तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती मंदिर प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उसके पश्चात शिखर कलश प्रतिष्ठा, ध्वजारोहण प्रतिष्ठा, प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं महा आरती का आयोजन होगा.
● निवेदक : राजेश तोमर / के के झा / संजय यादव
● संरक्षक : अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्थान
● संलग्नक : निमंत्रण पत्र (अनंतेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह )
● अनंतेश्वर धाम : तुलसी नगर, इंदौर
● दिनांक : 24 अप्रैल, 2024 (बुधवार)
● संपर्क : राजेश तोमर - 9993577304 / संजय यादव - 9009541113