इंदौर

indore news : सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक सक्रियता जागरूकता का परिचय : प्रवीण कुमार खारीवाल

sunil paliwal-Anil paliwal
indore news : सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक सक्रियता जागरूकता का परिचय : प्रवीण कुमार खारीवाल
indore news : सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक सक्रियता जागरूकता का परिचय : प्रवीण कुमार खारीवाल

इंदौर :

  • मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नेशनल टेक्सटाइल मिल के तत्कालीन सेवारत कर्मचारियों श्रमिक बंधुओं के सामाजिक संस्थामालवा मिल फ्रेंड्स ग्रुप की त्रैमासिक बैठक एवं युवा जागृति परिषद इंदौर की 48 वीं वर्षगांठ के संयुक्त आयोजन के अवसर पर शहर के विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष  प्रवीण कुमार खारीवाल थे एवं अध्यक्षता कर्मचारी नेता पूर्व पार्षद सुरेश मिंडा ने की. विशेष अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि कृष्णकान्त रोकड़े भी उपस्थित थे.                        

इस अवसर पर सदस्य सर्वश्री प्रकाश चंद्र पाठक, कैलाश अहीर एडवोकेट, विनोद दुबे, सुशील  डांगी, प्रकाश जैन, प्रभाकर चौखंडे, उमेश द्विवेदी, जानकीलाल पटेरिया, अशोक मित्तल, ओम वर्मा बाबा, कोमल भाले, देवेंद्र यादव, यदुनाथ पांडे, राकेश दुबे, अजय पारीख, सत्यनारायण गोयल, कमल सिसोदिया, मनोरंजन जोशी, गेंदालाल राय, धीरेंद्र मेहता, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुरेश मालानी, सुरेश हीरोले, नंदकिशोर अग्रवाल, नीरज कश्यप, संतोष जैन, शरद पाटिल एवं अन्य साथी विशेष रूप से उपस्थित हुए. 

उन्होंने  सुझाव और सामाजिक चेतना के विषयों पर चिंतन के साथ-साथ आपस में हास्य विनोद की चर्चा पारिवारिक माहौल में की. मुख्य अतिथि श्री खारीवाल ने कहा आज के इस भौतिक युग में जहां परिवारों सामाजिक ढांचा कमजोर होता जा रहा है, वहां मालवा मिल फ्रेंड्स ग्रुप के सेवानिवृत्त सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हुए भी एक दूसरे से निरंतर एक दूसरे से जुड़े रहने की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ शहर के विकास में भागीदार बने हुए हैं जो कि अनुकरणीय है और अभिनंदनीय है.                               

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्मचारी नेता सुरेश मिंडा ने कहा हम सब साथी. फ्रेंड्स ग्रुप नहीं एक संयुक्त परिवार के सदस्य हैं. कर्मचारी नेता गणेश एस चौधरी इंदौर से बाहर विंध्य क्षेत्र के प्रवास पर होने की वजह से उनकी ओर से उनके पुत्र एडवोकेट अजय चौधरी ने सभी वरिष्ठ सदस्यों का अभिवादन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया.                 

कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने किया. कर्मचारी नेता एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा हम सब मित्र साथी परिवार के सदस्य जीवन की आखिरी सांस तक इसी प्रकार साथ बने रहे तथा आज के अवसर पर विशेष रूप से हमारे अपने शुभचिंतक सम्मानित साथी स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, पत्रकार राकेश वर्मा, पत्रकार रूपेश कटारिया एवं प्रवीण धनोतिया के अनमोल सहयोग के लिए हम आभारी हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News