इंदौर
Indore News : इंदौर एनआरआई समिट 16 और 17 दिसंबर को : देश का गौरव बढ़ा रहे दुनिया भर के इंदौरी
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. इंदौर में आगामी 16 और 17 दिसंबर 2024 को एन आई आई ( इंदौरी) समिट का आयोजन किया जाएगा ,दो दिवसीय समिट में दुनिया भर के इंदौर के एनआरआई एक साथ जुटेंगे।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यह प्रवासी इंदौरियों के सम्मलेन का तीसरा वर्ष है। देश की सबसे स्वच्छ और स्मार्ट सिटी इंदौर, दुनिया भर के इंदौरीयों का स्वागत करने के लिए आतुर हैं। प्रधानमंत्री जी ने इंदौर की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इंदौर एक ‘दौर’ है। जब कोई अन्य शहर या देश किसी कार्य के बारे में सोचता है, तब इंदौर उस पर काम रहा होता है। मुझे गर्व है कि इंदौर देश की पहली अर्बन बॉडी है जो इस तरह का आयोजन कर रही है।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 25 से अधिक देशों के एनआरआई इंदौरी अपने अनुभव साझा करने के लिए इंदौर पहुंचेंगे।
इस दो दिवसीय समिट का उद्देश्य इंदौर और दुनिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा, इंदौरी एनआरआई और स्थानीय लोगों के बीच संवाद बढ़ाना, इंदौर की संस्कृति और विकास के बारे में जानकारी देना, और इंदौर के विकास कार्यों पर चर्चा करना। विभिन्न देशों से आए इंदौरी अपने अनुभव साझा करेंगे और बताएँगे कि भारत का गौरव विश्वभर में किस तरह बढ़ा है।
एक ओर इस सम्मेलन में इंदौर के विकास कार्यों पर चर्चा होगी वहीँ दूसरी ओर इंदौर की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इंदौर का आईटी, मैन्यूफेक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में विकास हुआ है। श्री भार्गव ने आगे कहा कि इंदौर में बहुत अधिक संभावनाएं हैं, मुझे उम्मीद है कि यह कार्यक्रम अप्रवासी इंदौरी (एनआरआई) और स्थानीय लोगों के बीच एकजुटता का प्रतीक होगा।
एन आर आई इन्दौरी फोरम के बारे में : इंदौर के बड़ी संख्या में लोग जो दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में उच्च और सम्मानजनक पदों पर काम कर रहे हैं और वे हमेशा से शहर के समग्र विकास के लिए तकनीकी और अन्य सभी तरह की सहायता देने के लिए तैयार हैं। इसी तरह इंदौर भी उनकी जरूरतों को भी समझने और पूरी करने के लिए हमेशा तैयार रहता है. दिसंबर के महीने में दुनिया के तमाम देशों में बसे इन्दौरी कई कारणों से अपने घर लौटते हैं. इसी को ध्यान में रखकर यह फोरम बनाया गया है.