इंदौर
Indore news : पालदा में विशाल रावण दहन एवं ग्वालियर की प्रसिद्ध आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पालदा में विशाल रावण दहन एवं ग्वालियर की प्रसिद्ध आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र है. शांति निवास युवा संगठन के भावेश अग्रवाल, ईशु गोयल, अभिशेक देसाई ने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को रात्रि 9.00 बजे एवं स्थान शुभ सिटी न्यू आर. टी. ओ रोड पालदा इंदौर पर विशाल रावण दहन किया जा रहा हैं.
रावण दहन के पूर्व ग्वालियर की प्रसिद्ध आतिशबाजी होगी. कार्यक्रम विधायक, पार्षद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. आयोजक : दीपक तिवारी, अर्पित बंसल, सुनील सिंह, शानू राठौर ने बताया कि विशेष अतिथि : विधायक श्री मधु वर्मा, भानू भैया, अरविंद बागड़ी, दिनेश मल्हार, कुणाल सोलंकी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया हैं.