इंदौर

Indore News : प्रेमिका कृष्णा ने अपने प्रेमी संस्कार की गला घोंटकर हत्या

paliwalwani
Indore News : प्रेमिका कृष्णा ने अपने प्रेमी संस्कार की गला घोंटकर हत्या
Indore News : प्रेमिका कृष्णा ने अपने प्रेमी संस्कार की गला घोंटकर हत्या

इंदौर. शहर में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस बार एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. यह रहने वाली प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी संस्कार की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

मृतक प्रेमी और प्रेमिका कुछ दिन पहले ही कमरा किराए पर लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और प्रेमी संस्कार के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एसीपी देवेंद्र धुर्वे के मुताबिक, घटना पिपल्याराव इलाके में हुई. यहां किराए के मकान में रहने वाली19 वर्षीय कृष्णा सिसोदिया (निवासी तेजाजी नगर, नई बस्ती) मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त 21 वर्षीय संस्कार पटोलिया (पुत्र घनश्याम पटोलिया, निवासी सागर) की हत्या कर दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां संस्कार का शव पड़ा मिला. एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संस्कार डिलीवरी का काम करता था और मूल रूप से सागर का रहने वाला था, जबकि कृष्णा मेकअप आर्टिस्ट है. दोनों एक सप्ताह पहले ही किराए के मकान में रहने आए थे.

पुलिस पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि वह घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे रोक रहा था. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़े के दौरान जब कृष्णा बाहर जाने लगी, तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खींच लिया और दोनों में झूमाझटकी हो गई. खुद को बचाने के दौरान कृष्णा ने उसी दुपट्टे से संस्कार का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

पुलिस जांच में सामने आया कि संस्कार नशे का आदी था. पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की है. घटना की जानकारी मृतक के परिवार को सागर भेजी गई है. पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. संस्कार का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News