इंदौर

Indore News : किसान परिवार ने विकट परिस्थितियों में भी किया अपने पुत्र के अंगदान का फैसला•••

paliwalwani
Indore News :  किसान परिवार ने विकट परिस्थितियों में भी किया अपने पुत्र के अंगदान का फैसला•••
Indore News : किसान परिवार ने विकट परिस्थितियों में भी किया अपने पुत्र के अंगदान का फैसला•••

इंदौर. ग्राम छिदगाँव तमोली रहटगांव जिला हरदा निवासी 24 वर्षीय नवयुवक सुनील राजपूत के अंगदान हेतु में 56 वा ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना जिससे पांच रोगियों को मिलेगा जीवनदान।

इंदौर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल उपचाररत तमोली ग्राम राहटगांव जिला हरदा नवयुवक श्री सुनील राजपूत पिता श्री मुकेश जी राजपूत के परिजनों को  मुस्कान ग्रुप सेवादारों जीतू बगानी एंव संदीपन आर्य के द्वारा संभावित ब्रेन डेथ के उपरांत परिवार को अंगदान हेतु विनती की गई जिसके लिए परिजनों ने स्वीकृति दी।

स्वीकृति मिलते ही अंगदान की दिशा में तैयारियां प्रारंभ की गई। यह दुघर्टना ग्राम सोडलपुर से ग्राम मनिया खेड़ी बीच रोड हुई, एक्सीडेंट के उपरांत उपचार हेतु पहले बघेल हॉस्पिटल हरदा में ले जाया गया तत्पश्चात उसे विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर उपचार हेतु स्थानांतरित किया गया !!

चार सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन (प्रथम) सुबह 7:45 पर एवं (द्वितीय) जांच दोपह 1:46 मिनट पर विधान पूर्वक रोगी का ब्रेन डेथ प्रमाणित किया। आज संभवतः शाम 6: बजे जुपिटर विशेष हॉस्पिटल से तीन ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना है। दो ग्रीन कॉरिडोर हार्ट और लंग्स के लिए इंदौर एयरपोर्ट के लिए और एक ग्रीन कॉरिडोर किडनी के लिए जुपिटर विशेष हॉस्पिटल से चेतराम हॉस्पिटल के लिए बनेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News