इंदौर

Indore news : कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान : भाजपा की 10 साल केंद्र में सरकार, मध्यप्रदेश में 18 साल के ऊपर का हिसाब दो, जवाब दो,

Anil Bagora
Indore news : कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान : भाजपा की 10 साल केंद्र में सरकार, मध्यप्रदेश में 18 साल के ऊपर का हिसाब दो, जवाब दो,
Indore news : कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान : भाजपा की 10 साल केंद्र में सरकार, मध्यप्रदेश में 18 साल के ऊपर का हिसाब दो, जवाब दो,

इंदौर.

इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज सुबह 6.00 बजे से 11.00 तक चोइथराम सब्जी फल आलू मंडी में इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा भाजपा की केंद्र सरकार की 10 साल सरकार एवं मध्य प्रदेश में 18 साल से अधिक दिनों की भाजपा सरकार में खस्ता हालत हुई है. 

वही हिसाब दो जवाब दो अभियान के तहत लगभग 5000 से अधिक छोटे-बड़े दुकानदार विक्रेता व्यापारी किसान एवं आम जनता और मजदूर के बीच कांग्रेस पार्टी के गारंटी का कार्ड पात्र का वितरण किया गया. साथ ही लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री अक्षय बम को जिताने की अपील की गई.

कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से आम जनता जूझ रही है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मध्य प्रदेश में है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा घोटाले बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. भाजपा नेताओं से गैस सिलेंडर बेरोजगारी की बात करो, तो वह जनता का ध्यान भटका देते हैं. उनके पास सिर्फ महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार की गारंटी है. मध्य प्रदेश भाजपा के राज्य में माफिया राज बड़ा है.

कोरोना कल में बड़ी संख्या में मौत हुई थी. दुष्कर्म बलात्कार में बढ़ोतरी हुई है. वही केंद्र की भाजपा सरकार ने कुछ सालों में ईडी और सीबीआई ने देशभर में 141 विपक्षी नेताओं के यहां छापे डाले हैं. उनमें से बड़ी संख्या में भाजपा ज्वाइन की है. इन्हें सभी को ईडी और अन्य नोटिस देकर डराया गया है. वही मध्य प्रदेश में बीते 10 सालों में 58000 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ और 2 लाख आदिवासी महिलाएं गायब हुई है. 

वही सबसे महंगा पेट्रोल डीजल, सबसे महंगा वहां पंजीयन, सबसे महंगी स्कूल स्कूल शिक्षा, सबसे महंगी बिजली, सबसे महंगी खाद्य सामग्री, सबसे महंगी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मध्य प्रदेश कुख्यात है. मध्य प्रदेश बलात्कार और और यौन शोषण के मामले में लगातार पिछले कई वर्षों से पूरे देश में नंबर वन पर है. 

मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 2.34 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. मध्य प्रदेश के हर व्यक्ति पर कर्जा लगभग 40000 से अधिक का कर्ज है. मध्य प्रदेश में पिछले कई बरसों से भर्ती परीक्षा नहीं हुई है. मध्य प्रदेश में व्यापम, ई टेंडर जैसे हजारों करोड़ के घोटाले हुए हैं. महंगाई और बेरोजगारी से लेकर घोटाला और अपराधों में पहले से ही बड़ा मध्य प्रदेश बनाया हुआ है. भाजपा की केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और मध्य प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार आम जनता को अपने कार्यकाल का हिसाब दो जवाब दो दो अभियान चलाया गया.

आज के इस अभियान में मुख्य रूप से पियूष भीटे, संजय शुक्ला, विकास जोशी, यशपाल गहलोत, राजू यादव, शहजाद हुसैन, लोहार लक्ष्मण खत्री, दीपक छाबड़ा, दीपक वानखेड़े, सनी राजपाल, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, महेंद्र सिंह यादव, यशपाल यादव, पीके उपाध्याय, विनोद वर्मा, दिलीप ठक्कर, भूपेंद्र केतके, राजू पाल,  दिनेश तंवर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे, यादव ने बताया है की डोर टू डोर यह अभियान सतत जारी रहेगा, 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News