इंदौर
Indore News : अपर आयुक्त पांडे जी इन मुस्लिम क्षेत्रों में कितनी कार्रवाई हुई, जनता हमसे सवाल पूछ रही हैं : MIC मेंबर मनीष शर्मा मामा
Anil Bagoraइंदौर.
इंदौर में वार्ड 64 के पार्षद और MIC मेंबर मनीष शर्मा मामा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पार्षद फ़ोन पर अपर आयुक्त से बोलते नजर आ रहे है की मैंने पत्र लिखकर मुस्लिम क्षेत्रों की जानकारी मांगी तो छावनी और सपना संगीता रोड पर कार्रवाई शुरू हो गई, पांडे जी इन मुस्लिम क्षेत्रों में कितनी कार्रवाई हुई, जनता हमसे सवाल पूछ रही हैं।
दरअसल एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा ने पत्र लिखकर 7 दिन के अंदर मुस्लिम इलाके आजाद नगर, खजराना, बंबई बाजार और चंदन नगर में संपत्ति टैक्स, जल टैक्स सहित इन क्षेत्रों में कितनी अवैध मीट की दुकान है, जानकारी मांगी थी। लेकिन निगम से यह जानकारी 14 दिन बाद भी नहीं दी।
जिस पर पार्षद मनीष मामा ने अपर आयुक्त से मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि पांडे जी, आपसे पत्र के द्वारा जो जानकारी मांगी गई थी, वह अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। मैंने पत्र लिखकर मुस्लिम इलाकों की जानकारी मांगी तो आप लोगों ने टावर चौराहा और सपना संगीता इलाके में कार्यवाही शुरू कर दी।
अब इन इलाके के लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमारे यहां कार्यवाही क्यों हुई हैं। पांडे जी आप ही बता दो की मैं लोगों को क्या जवाब दूं? मनीष शर्मा ने अधिकारी को 2 दिन में जानकारी देने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जानकारी नहीं मिली तो वह खुद क्षेत्र में जाकर पता करेंगे कि कितनी अवैध मीट की दुकान संचालित हो रही हैं।