इंदौर

इंदौर : वार्ड 61 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती भावना चौधरी के प्रचार में

Anil Bagora
इंदौर : वार्ड 61 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती भावना चौधरी के प्रचार में
इंदौर : वार्ड 61 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती भावना चौधरी के प्रचार में

इंदौर : (Anil Bagora...) भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर व् संतोष सिंगारे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव जी अपने इंदौर प्रवास के दौरान आज विधान सभा तीन के वार्ड 61 मे राधा गोविंद के बगीचे में भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती भावना चौधरी के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया और जनता से अपील की महार्पो प्रत्याशी पुष्य मित्र भार्गव व भावना चौधरी के लिए भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की और प्रदेश सरकार की महती योजनाओ की जानकारी छेत्र के मतदाताओ को बताई.

इस अवसर पर छेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी भाजपा नेता पिल्लू कौशल जी राधेश्याम हनोतिया दिनेश विनोदिया ने प्रत्येक मत दाता से केलाश जाटव जी की भेट करवाई व हर घर से कैलाश जाटव व भावना चौधरी की घर-घर आरती करवाई पुष्प माला से स्वागत करवाया व आतिशबाजी की गई. 

इस अवसर पर सर्व श्री पिल्लू कोशल राधेश्याम हनोतिया दिनेश विनोदिया ईश्वर गुर्जर देवेंद्र मनकेले पवन राजोरिया बँटी उके पिंटू लड़िया योगेश भदोरिया अक्षय विनोदिया कैलाश बेरागी सोनू चौहान भारत चौहान श्याम पाल वार्ड के सेकड़ो नागरिक उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News