इंदौर

इंदौर : विधानसभा 2 में महाजनसंपर्क भाजपा का जबर्दस्त चुनाव प्रचार : काम बोलता है-श्री रमेश मेंदोला

Anil Bagora
इंदौर : विधानसभा 2 में महाजनसंपर्क भाजपा का जबर्दस्त चुनाव प्रचार : काम बोलता है-श्री रमेश मेंदोला
इंदौर : विधानसभा 2 में महाजनसंपर्क भाजपा का जबर्दस्त चुनाव प्रचार : काम बोलता है-श्री रमेश मेंदोला

इंदौर : (Anil Bagora...) उमस भरी दोपहर में भी घर-घर पुष्प वर्षा, स्वागत-इस अवसर पर जनता को रिकार्ड वोट से जीताने का संकल्प दिलाया. विजयरथ पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे के साथ पुष्यमित्र भार्गव ने किया विधानसभा 2 में महाजनसंपर्क. यहां कभी गड्डेदार सड़के थी, अब सोने चांदी बाजार है-श्री कैलाश विजयवर्गीय. क्षेत्र-2 विकास का रोल मॉडल बना-श्री पुष्यमित्र भार्गव. काम बोलता है-श्री रमेश मेंदोला

उमस भरी दोपहर में भी घर-घर पुष्प वर्षा, स्वागत-इस अवसर पर जनता को रिकार्ड वोट से जीताने का संकल्प दिलाया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज अनूप टाकीज राम मंदिर से आयोजित महाजनसंपर्क रोड़ शो के दौरान, कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए जनता को बताया कि जब कांग्रेस का शासन था तब यहां कोई डेवलपमेंट नहीं था, इस क्षेत्र को लोग मिल एरिया कहते थे, छोटी-छोटी गलियारों में खड्डे दार सड़कें थी, बरसात में तो पूरा क्षेत्र ही जल मग्न हो जाता था, ना ड्रेनेज लाइन थी, ना पेयजल की समूचित व्यवस्था, शहर का सबसे पिछड़ा इलाका अपना यह क्षेत्र  माना जाता था।

भारतीय जनता पार्टी की निगम परिषद आई और मैं जब में महापौर बना, उस कालखंड में पूरे इंदौर के विकास के साथ-साथ शहर के पिछड़े क्षेत्रों के विकास की व्यापक कार्य योजना बनाई, आज सिक्स लेन फोरलेन सड़क के सुंदर चौराहे और तेजी से विकसित हो चुका व्यापारिक क्षेत्र यहां पर है। यहां तक की परदेशीपुरा और पाटनीपुरा मैन रोड कै आसपास नया सराफा बन गया है। इंदौर में यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां रेडीमेड  से लेकर क्रोकरी जैसी आम जरूरतों की वस्तु सभी मिल जाता है,जब कांग्रेस का शासन था तब यह कहां मिलता था,वक्त है कि इंदौर के विकास को नई रफ्तार देना है।

विकास की संरचना बनाई सड़को का जाल इंदौर में बिछाया यही नही मल्टीनेशनल कंपनियों को लेकर इंदौर आए ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पढ़े। एक समय मे इस क्षेत्र को पिछड़ा माना जाता था आज समय यह है कि यह इस क्षेत्र में  विकास की गंगा बह रही है कपड़ा बाजार हो या सोने चांदी की दुकानें या फिर मल्टीप्लेक्स सभी मौजूद है।श्री विजयवर्गीय ने विभिन्न मंचों से क्षेत्र-2 सर्वाधिक वोटों से जीताने का का संकल्प दिलाया। 

महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि श्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक श्री रमेश मेंदोला अथक प्रयासों से आज क्षेत्र-2 विकास का रोल मॉडल बन चुका है। आधुनिक इंदौर और परम्परागत इंदौर के दर्शन क्षेत्र-2 में होते है। भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन के चलते मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में इस देश की फिजा बदल चुकी है। कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब इंदौर की जनता वोटों के माध्यम से देती आई हैं जब-जब कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया है, तब-तब भाजपा प्रचण्ड बहुमत से जीती है। मैं जनता के उत्साह से अभिभूत हूं। आप सबको विश्वास दिलाता हूं विकास की रफ्तार में कोई कमी नहीं आयेगी। 

इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि काम बोलता है सिर्फ नारा नहीं हकीकत है और इतने विशाल समुह में उपस्थित क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है। 

इस अवसर पर श्री मुन्नालाल यादव वार्ड-27, श्री लालबहादूर वर्मा वार्ड-26, श्रीमती ज्योति शरद पंवार वार्ड-28, श्री बालमुकुन्द सोनी वार्ड-30, श्रीमती मनीषा दूलीचन्द्र गागोरा वार्ड-31, श्री जीतू यादव वार्ड-24, श्रीमती सुनीता संतोष चोखण्डे वार्ड  25, सुश्री शिवांगी विरेन्द्र यादव वार्ड-23 श्री कमलेश शर्मा, श्री हरिनारायण यादव, श्री सुधीर कोल्हे, श्री राजकपूर सुनहरे, श्री ब्रजेश शुक्ला, श्री अवधेश शुक्ला, श्री सूरज केरो, श्री सुजानसिंह शेखावत, श्री पिन्टू चौधरी, सतपाल खालसा, राहुल चौकसे, श्री धनसिंह दांगी, श्री राजीव दिक्षित, श्री रणवीरसिंह रघुवंशी श्री मुकेश केरो, श्री सन्नी गवली, श्री नवीन देहरी, श्रीमती दुर्गा चौहान, श्रीमती कविता वर्मा, श्री समीर अग्निहोत्री, श्री लुईस यादव, श्रीमती अंतिमबाला पटेल, श्री बबलू ठाकुर, श्री मनीष जैन, श्री नितीन कुशवाह, श्री राजू सुनहरे, श्री कुलदीप धावने सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी ने दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News