इंदौर

श्रावण मास में ओंकारेश्वर ममलेश्वर यात्रा में 1 करोड़ 21 लाख ॐ नमः शिवाय मंत्रो का होगा जाप

sunil paliwal...✍️
श्रावण मास में ओंकारेश्वर ममलेश्वर यात्रा में 1 करोड़ 21 लाख ॐ नमः शिवाय मंत्रो का होगा जाप
श्रावण मास में ओंकारेश्वर ममलेश्वर यात्रा में 1 करोड़ 21 लाख ॐ नमः शिवाय मंत्रो का होगा जाप

श्रावण मास में ओंकारेश्वर ममलेश्वर यात्रा में 1 करोड़ 21 लाख ॐ नमः शिवाय मंत्रो का होगा जाप
इंदौर। सावन मास में संस्था सृजन द्वारा मातृ शक्तियों को ओंकारेश्वर-ममलेश्वर की नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। इसकी शुरुआत रविवार से हुई। जयघोष के बीच कुशवाह नगर से तीन हजार महिलाएं रवाना हुईं। संस्था सृजन अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्री कमलेश खंडेलवाल संयोजक श्री गोविन्द गोयल, महिला संयोजिका श्रीमती तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सावन में 317 कॉलोनियों की 125 समाज की करीब 45 हजार मातृ शक्तियों को नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। सभी महिलाएं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगी। उनके पूजन-अभिषेक के बाद इन्हें मां नर्मदा को अर्पित किया जाएगा।

मातृशक्ति 12 चरणों मे परिवार सहित भोलेनाथ का कीर्तन करेंगी

संस्था सृजन अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्री कमलेश खंडेलवाल संयोजक श्री गोविन्द गोयल, महिला संयोजिका श्रीमती तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्रावण मास में संस्था से जुड़े 45000 मातृशक्ति 12 चरणों मे परिवार सहित प्रतिदिन 40-45 बसों ओर कारो से ओंकारेश्वर ममलेश्वर जाकर 1 करोड़ 21 लाख मंत्रो का जाप करेगी ओर मातृशक्ति द्वारा प्रतिदिन लाखो पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर डोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ का कीर्तन करेंगी। यात्रा को प्रतिदिन शहर के प्रमुख साधु संत समाज से जुड़े महंत, महामंडलेश्वर ओर राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता और शहर के गणमान्य नागरिक ॐ नमः शिवाय मंत्र के जयघोष कर रवाना करेंगे।

paliwalwani

नर्मदा मैया का पाठ पूजा कर चुनरी अर्पण की जायेगी

श्री कमलेश खंडेलवाल, श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस यात्रा में 317 कॉलोनी की 125 से अधिक समाजो के लोग शामिल हो रहे। बाकी संस्था से जुड़े धार, उज्जैन, महू, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, नागदा, मंदसौर, नीमच, देवास के लोग भी प्रतिदिन यात्रा में अपने वाहनों द्वारा ओंकारेश्वर पहुँच कर कार्यक्रम में शामिल होंगे। ओंकारेश्वर यात्रा के दौरान प्रतिदिन शहर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नर्मदा मैया का पाठ पूजा कर चुनरी अर्पण की जायेगी और नर्मदा मैया की स्तुति की जायेगी।

paliwalwani

आप सभी को आमंत्रित किया

ओंकारेश्वर यात्रा में इस बार देश के प्रथम राष्ट्रपति श्री राजेन्द्र प्रसाद जी के पौत्र टी.एन.प्रसाद भी शामिल हो रहे। यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, महासचिव दीपक बाबरिया, क्रांतिलाल भूरिया, विवेक तनखा, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, महेश जोशी, चंद्रप्रभाष शेखर, संजय कपूर सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस राजनेताओं को यात्रा में शामिल होने के आमंत्रण किया गया। यात्रा को प्रतिदिन शहर के प्रमुख साधु संत समाज से जुड़े महंत, महामंडलेश्वर ओर राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता और शहर के गणमान्य नागरिक ॐ नमः शिवाय मंत्र के जयघोष कर रवाना करेंगे।

paliwalwani

paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil paliwal...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com 
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News