इंदौर
श्रीरामचरितमानस अध्यात्मिक सेवा समिति द्वारा विशाल कन्या भोज का आयोजन
गणेश सोनीइंदौर : (गणेश सोनी...) साईं बाबा नगर में श्रीरामचरितमानस अध्यात्मिक सेवा समिति द्वारा विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया. एक दिवसीय सत्संग मैं श्री दिव्य चैतन्य महाराज जी के मुखारविंद अमृत वाणी की गंगा बही मानव समाज को सनातन धर्म के प्रति जागृत करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के आयोजक रामचंद्र पवार ने बताया कि हमारे माध्यम से हर पूर्णिमा को कन्या भोज और कथा का आयोजन किया जाता है. श्री चेतन महाराज ने भक्तों को कहा कि अगर भगवान से कुछ मांगना है तो इतना ही मांगना कि देना है तो दीजिए जीवन भर का साथ अगर प्रभु हमारे साथ होंगे जीवन भर और उनके प्रति अगर हमारी भावना और लगाव होगा तो हमें रोज-रोज भगवान से कुछ नहीं मांगना पड़ेगा.
क्योंकि हमने एक ही बार मांग लिया है आपका जीवन भर का साथ जब प्रभु हमारे साथ होंगे तो हमारी आत्मा भी खुश होगी हमारे सुख के पल होंगे दुख हमसे दूर होंगे अगर किसी आंगन में या किसी चौराहे पर कहीं भी कथा होती हो और ऐसे वक्त अगर हम अपने घर में सोते हैं तो हमसे बड़ा अभागा कोई नहीं होता है क्योंकि हम प्रभु का स्मरण हम नहीं कर सकते हैं तो हमारा जीवन बेकार है.
इस अवसर पर प्रवीण प्रजापति शिव भैया सुरेश अग्रवाल श्रीमती विद्या अग्रवाल श्रीमती बिन्नीबाई श्रीमती ज्योति पवार श्रीमती शिवानी विशेष रुप से उपस्थित होकर कन्या पाद पूजन कन्या को तिलक लगाकर उन्हें फल भेंट किए महाराज जी द्वारा भक्तों को कहीं ऐसे रास्ते उपाय बताएं जिससे वह प्रभु को प्राप्त कर सकता है हमारी भावना सेवा और दया की होगी तो भगवान किसी भी रूप में हमारे पास होगे.