इंदौर

सनातन प्रेमीजनों की इंदौर से देवास निःशुल्क पैदल यात्रा कल

Anil Bagora
सनातन प्रेमीजनों की इंदौर से देवास निःशुल्क पैदल यात्रा कल
सनातन प्रेमीजनों की इंदौर से देवास निःशुल्क पैदल यात्रा कल

इंदौर :

राष्ट्रीय सनातन सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित तरूण व्यास (महाराज) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि  जय श्री राम जय हो महामाया के जयघोष के साथ आप सभी सनातन प्रेमीजनों से सादर अनुरोध है कि इंदौर से देवास निःशुल्क पैदल यात्रा में अवश्य पधारे. जो जगत माता हैं, सकल ब्रह्मांड की माँ है, वो राष्ट्रीय पशु जल्द घोषित हो. ऐसे ही कुछ उद्देश्यों के साथ हमें माँ चामुंडा के दरबार में जाना हैं. जिसमें आप सभी धर्मप्रेमी जनता से अपील की हैं. 

आगे जानकरी देते हुए पंड़ित तरूण व्यास ने बताया कि इंदौर से देवास निःशुल्क पैदल यात्रा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2023 रविवार को दोपहर 12 : 36 बजे जगतजननी माँ कैला चामुंडा मंदिर से मैया के दरबार की और प्रस्थान करेगे. भोलेनाथ कॉलोनी, एरोड्रम रोड़ इंदौर से गरबा पांडाल की 51 बालिकाओं को पुरस्कार दिया जाएगा. 

शोभायात्रा व पदयात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा. माँ कैला चामुण्डा मंदिर से पं चंदन गुरुजी चौराहा, राधाकृष्णा मंदिर, जैन मंदिर चौराहा, परख ज्वेलर्स चौराहा, भगवान श्री परशुरामजी चौराहा (कालानी नगर मेन), अंकित होटल, शिक्षक नगर, रामचंद्र नगर, कालका माता मंदिर होते हुए बडे गणपति मंदिर पर शोभायात्रा पूर्ण होगी. यही से समस्त पदयात्री माँ चामुंडा की पावन नगरी देवास टेकरी की ओर प्रस्थान करेगे. आप भी जरूर पधारियेगा राम राम सा जय हो महामाया की.

  • कार्यक्रम के आयोजक : पंड़ित तरूण व्यास महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन सेवा संगठन मोबाईल संवाद 919009727877, 917880017787, 919340044141

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News