इंदौर

CYBER CRIME : इंदौर पुलिस की वेबसाइट पाकिस्तान से हुई थी हैक, साईबान का निकला आइपी एड्रेस

Paliwalwani
CYBER CRIME : इंदौर पुलिस की वेबसाइट पाकिस्तान से हुई थी हैक, साईबान का निकला आइपी एड्रेस
CYBER CRIME : इंदौर पुलिस की वेबसाइट पाकिस्तान से हुई थी हैक, साईबान का निकला आइपी एड्रेस

इंदौर। कुछ दिन पहले इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक हुई थी जिस पर क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है की पाकिस्तानी हैकर द्वारा ही हैक की गई थी। एक्सपर्ट ने आइपी एड्रेस के आधार पर तय किया कि साइट साईबान (पाकिस्तान) से हैक हुई थी। आइजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि इसी माह की शुरुआत में इंदौर पुलिस की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया था। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक 13 जुलाई को साइट हैक कर वरिष्ठ अधिकारियों डीजीपी विवेक जौहरी, आइजी हरिनारायणाचारी मिश्र और डीआइजी मनीष कपूरिया के नाम और मोबाइल नंबर के साथ छेड़छाड़ की थी। साथ ही साइट पर हैक्ड बाय मोहम्मद बिलाल टीम पीसीई व फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख दिया था। आइजी के फोटो के स्थान पर उलटा तिरंगा लगा दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि पुलिस की तकनीकी टीम ने पांच घंटे में ही इसे ठीक कर दिया था।

साइबर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच की तो पता आइपी एड्रेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साईबान का निकला। आइजी के मुताबिक घटना के बाद सुरक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है। इसके अलावा साइट को एमपी पुलिस की साइट और एनएआइसी से जोड़ा जा रहा है। एएसपी के मुताबिक केरल, तमिलनाडु के कुछ संदिग्ध सर्वर भी राडार पर है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार हैकर ने साल 2019 में बीजेपी की साइट को भी हैक किया था। वहीं इसके पहले एक विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक करने में भी बिलाल का नाम सामने आ चुका है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News