इंदौर
इंदौर में कोरोना कहर जारी : कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 6858 हुई : कल 149 और बढ़े
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार 25 जूलाई को इंदौर में 149 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कल कुल 1603 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 1423 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 6858 हो गई है। वही कल दिनांक तक कुल 304 जनों की मौत अभी तक हो चुकी है। कल दिनांक जिले में उपचाररत् कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1894 है। कल दिनांक तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संचया 130025 तक पहुंच गई। संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल रखा है, लॉकडाउन के बढ़ते कदम से जनता भी हैरान है, रोज एक ही स्वर सुनाई दे रहा है कि कब लगेगा लॉकडाउन...!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani,com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406