इंदौर
इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी : 78 नए पॉजिटिव मरीज समाने आए : कल तक 105 की मृत्यु
Pulkit purohit-Mukesh joshi
इंदौर । सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल एक बार फिर 78 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कल कुल 942 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 850 नेगेटिव है। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 2715 हो गई है। कल दिनांक तक कुल 105 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। कल 16 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल दिनांक तक कुल 1174 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 73 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 2510 है। वही कल दिनांक 19 मई तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 26182 हो गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit purohit-Mukesh joshi...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...