इंदौर

congress : बाकलीवाल...बागड़ी ने साधी चुप्पी...! नोटिस के जरिए नकेल कसने की कोशिश...

सोनू पवार
congress : बाकलीवाल...बागड़ी ने साधी चुप्पी...! नोटिस के जरिए नकेल कसने की कोशिश...
congress : बाकलीवाल...बागड़ी ने साधी चुप्पी...! नोटिस के जरिए नकेल कसने की कोशिश...

सोनू पवार इन्दौर

मेट्रो खास 9111101599 

कहते हैं,राजनीति में जो दिखता हैं...वो होता नहीं हैं। और जो होता हैं,वो दिखता नहीं हैं। यहीं हाल कुछ इन दिनों शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अरविंद बागड़ी के बीच देखने को मिल रहा हैं। कहने को तो दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं...लेकिन बाकलीवाल समर्थकों का गांधी भवन के पास पुतला दहन करना और उसके बाद बाकलीवाल सहित उनके खास समर्थको को प्रदेश कांग्रेस से नोटिस मिलना बहुत कुछ अपने आप में बया कर रहा है...कहने की जरूरत तो नहीं हैं.लेकिन राजनीतिक रूप से जरूर दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।

इस मामले पर जब इन्दौर मेट्रो ने अरविंद बागड़ी से उनके दूरभाष नंबर 9425063274 पर बात की तो अरविंद बागड़ी ने विनय बाकलीवाल और उनके समर्थको को नोटिस जारी होने की बात पर यह कहते हुए किनारा कर लिया की सबकुछ ठीक हैं। सब मदद करो अच्छा होगा उसके बाद जब उनसे दूसरा सवाल किया गया कि आपकी नियुक्ती होल्ड कर दी तो वे इसपर भी कुछ भी खुलकर बोलने से कतराते हुए नजर आए वैसे इन जवाबों में कुछ खास तो नहीं था लेकिन इन जवाबों में मिले जवाब ने ही बहुत कुछ बया कर दिया हैं,राजनीति के जानकरा भी इसके कई मायने निकाल रहे हैं...दूसरी और विनय बाकलीवाल का भी इसको लेकर अब- तक कोई जवाब मीडिया में नहीं आया हैं।

आपको बता दे कि गत सप्ताह ही इन्दौर मेट्रो ने अपने 24 जनवरी 2023 के अंक में अरविंद बागड़ी को होल्ड पर करने के अग्रवाल के आदेश व बाकलीवाल के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका शीर्षक यह था कि बदलाव विरोध में बदला..अग्रवाल अरविंद ...और आदेश भविष्य की अटकलों में आई अरविंद की कुर्सी जिसके बाद शहरभर के कांग्रसियों में इन्दौर मेट्रो में प्रकाशित खबर की चर्चा हुई थी। हाल फिलहाल 26 जनवरी को भी अरविंद बागड़ी ने अपने समर्थको के साथ बड़ी संख्या दिखाकर अपनी ताकत अपने विरोधियों व बाकलीवाल के साथ ही उनका पुतला दहन करने वाले व पार्टी में भी दिखाने का प्रयास किया बागड़ी का इसको लेकर भले ही कोई भी विचार रहा हो लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता यहां तक की जय प्रकाश अग्रवाल जो की कांग्रेस के प्रभारी भी हैं,जिनके आदेश पर अरविंद को होल्ड कर दिया गया वे और उनकी टीम भी पूरे वाक्ये पर अपनी खास निगाहे रखे रहे देखने वाली बात ये रही कि भले ही अब सड़को पर विरोध या पुतला दहन जैसा घटनाक्रम ना हो रहा हो लेकिन अदरूनी जरूर उठापटक हो रही हैं...।

वैसे आप भी ये समझ ले की भले ही अरविंद बागड़ी का पुतला जले कई दिन बीत गए हो लेकिन एक नोटिस ने जरूर उस आंग पर घी जैसा काम किया हैं। दबी जूबा में कुछ कांग्रेसी इसे अदरुनी राजनीति के तौर पर देख रहे हैं,इधर फिर 30 जनवरी को सोमवार दोपहर भी शहर कांग्रेस के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ व्हाट्सएप ग्रुप भी म.प्र कमलनाथ कांग्रेस नाम से सचालित हो रहा हैं...जिसमें कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल,दीपक वानखेड़े,सन्नी राजपाल,सुरजीत चढ़ा जैसे कांगे्रसी नेता उस ग्रुप में शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रुप में मैसेज राहुल मांडले ने वायरल किया हैं। जिसमें मुख्य रूप से इन्दौर शहर कांग्रेस के विगत कई दिनों से अध्यक्ष की दौड़ चल रही कई दावेदार सामान्य जाति से अध्यक्ष की दौड़ में भोपाल दिल्ली लगे हैं,पर कार्यकर्ताओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।

इतना ही नहीं मैसेज में इसके साथ ही यह भी उल्लेखीत किया गया हैं...कि 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत भी हो चुकी हैं,मगर अध्यक्ष ना होने से अभियान ठप पड़ा हैं। जमीनी कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग हैं...कि अनुसूचित जाती से अध्यक्ष बनाया जाए इस तरह की मांग की गई है। अब सवाल यह उठता हैं,कि क्या कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं व पुराने कांग्रेसियों की बात नहीं सुनी जा रही जो उन्हे व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेकर अपनी बात कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुचानी पड़ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन मैसेजों को देखकर तो ऐसा ही लग रहा हैं,कि कांग्रेस के बड़े शहर के नेता भी इसको लेकर कोई खास रूची नही दिखाते दिख रहे तभी तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी बात शीर्ष नेतृत्व को बतानी पड़ रही हैं। कारण कुछ भी हो इससे फायदा तो भाजपा को सीधा -सीधा होता दिख रहा हैं। भाजपा का एक सक्रिय खेमा इसपर अपनी पैनी निगाह बारीकी के बनाए हुए हैं। शायद यही वो खास पल हैं,जिसकी जानकारी भाजपा का सक्रिय खेमा लगातार गुपचुप तरीके से जुटा रहा हैं...। फिलहाल तो भाजपाई भी कांग्रेस में चल रही इस राजनीतिक उठापटक पर बयान देने से कतरा रहे हैं। 

¶ पुतला जलाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस से इन नेताओं को जारी हुए नोटिस

विनय बाकलीवाल व उनके खास समर्थक बताए जा रहे जिनेश झंझरी, शैलू सेन, पुखराज राठौर, इम्तियाज बेलिम, संजय बाकलीवाल, तेज प्रकाश राणे, संतोष वर्मा, गणपत जारवाल को नोटिस जारी हुआ हैं,बताया जा रहा हैं...कि इनमे से कुछ पर कड़ी कार्रवाही के संकेत भी दिख रहे हैं,फि लहाल इस पर अभी कुछ भी कहना संभव नही हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News