इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा श्री गोविंद बागोरा का आकस्मिक निधन, अंतिम यात्रा कल
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सह मंत्री श्री मदन बागोरा (ग्राम. मेरड़ा) के सुपूत्र श्री गोविंद बागोरा का आज दिनांक 7 जूलाई 2024 रविवार को आकस्मिक निधन के समाचार मिलने से समाज में शोक की लहर छा गई. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 8 जूलाई 2024 सोमवार को सुबह 11.00 बजे के लगभग निज निवास 2, राही नगर, (मरीमाता चौराह के पास) इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
उक्त जानकारी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोष मंत्री श्री शिवलाल पालीवाल एवं श्री पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री मनोज बागोरा एवं श्री ओम दवे ने पालीवाल वाणी को दी.