इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती किरण बागोरा का आकस्किम निधन, अंतिम शवयात्रा कल
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री द्वारका जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) की पुत्रवधू एवं श्री मुकेश बागोरा की धर्मपत्नी श्रीमती किरण जी बागोरा का आज दिनांक 8 दिसंबर 2024 रविवार को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा कल दिनांक 9 दिसंबर 2024 सोमवार को प्रात : काल 9.30 बजे निज निवास 19, जुना तुकोगंज (श्री चारभुजा मदिर, पालीवाल धर्मशाला के पास) इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग इंदौर मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री राहुल बागोरा की पूज्यनीय माताजी एवं स्व. गोपाल जी बागोरा, स्व. लक्ष्मीनारायण जी बागोरा (नाना गुरु) व शरद बागोरा (बाबू पहलवान) के छोटे भाई की धर्मपत्नी तथा प्रकाश बागोरा की भाभीजी और दीपेश बागोरा, ललित बागोरा, व स्व. अंकित बागोरा एवं आशीष बागोरा की काकीजी और नितिन बागोरा बड़ी मम्मी, अनंत बागोरा, मीत बागोरा की दादीजी एवं स्व. श्री गोटूलाल जी व्यास व मनोहर जी व्यास की बहन, अंकित व्यास (ग्राम. खांखला) की बुआजी थी. उक्त जानकारी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री राहुल पुरोहित एवं श्री श्री प्रदीप जोशी (आमली) ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.